Delhi Water Crisis: उत्तर भारत के लोग पहले ही भीषण गर्मी की मार सह रहे हैं। कई शहरों में तापमान 50 डिग्री सेल्सियस के करीब पहुंच रहा है। राजधानी दिल्ली के मुंगेशपुर में बुधवार को 52.9 डिग्री सेल्सियस तापमान दर्ज किया गया। यह दिल्ली में अब तक का सबसे अधिक तापमान है। वहीं, अब दिल्लीवासियों को पानी की समस्या से भी जूझना पड़ रहा है।
पानी की कमी के कारण लोगों को कई प्रकार की परेशानियों को सामना करना पड़ रहा है। जल संकट की समस्या को देखते हुए दिल्ली सरकार ने आपातकालीन बैठक बुलाई। इस बैठक में मंत्री आतिशी, सौरभ भारद्वाज और मुख्य सचिव समेत सभी वरिष्ठ अधिकारी शामिल हुए।
पानी की समस्या पर बात करते हुए जल मंत्री आतिशी ने कहा, ‘पानी की आपूर्ति के लिए दिल्ली पूरी तरह से यमुना पर निर्भर है। यमुना नदी में भी वो ही पानी आता है, जो हरियाणा से छोड़ा जाता है। यमुना के पानी से वजीराबाद, चंद्रावल और ओखला वाटर ट्रीटमेंट प्लांट को पानी मिलता है और जब पानी हरियाणा से ही कम आएगा तो वाटर ट्रीटमेंट प्लांट पानी कहां से लाएगा? हमने हरियाणा सरकार को भी चिट्ठी लिखी है, हम केंद्र सरकार से भी संपर्क करेंगे कि दिल्ली को उसके हिस्से का पानी मिलना चाहिए।’
#WATCH | Delhi Minister Atishi says "Delhi is dependent on the Yamuna River for its entire water supply. The water that comes to Delhi through the Yamuna River is released from Haryana. Today we are at Wazirabad pond, the water level here should be 674 feet. The water meter shows… pic.twitter.com/HkQh2GsAqD
— ANI (@ANI) May 30, 2024
पानी की समस्या से बचने के लिए दिल्ली सरकार लोगों को टैंकरों से पानी भेज रही है। लोगों का कहना है कि हमें पानी की दो टैंकरों की जरूरत है, पर सरकार हमें केवल एक ही टैंकर पानी दे रही है और वो भी आधा है।
नहर से बाहर निकला 10 फुट लंबा मगरमच्छ, लोगों में मचा हड़कंप, देखें वीडियो
#WATCH | Delhi: A resident Vinay says, "Water tanker comes every day but people do not get water as only half a tanker comes, whereas two tankers are required… Despite the scorching heat, there is no water in the houses… No one is listening to us…" https://t.co/ylt5RtM4GR pic.twitter.com/srUSlWWX9C
— ANI (@ANI) May 30, 2024
दिल्ली के विनय ने मीडिया को बताया कि हर दिन पानी का टैंकर आता है, लेकिन लोगों को पानी नहीं मिल पा रहा। टैंकर आधा खाली होता है, जबकि हमें जरूरत दो टैंकरों की है। भीषण गर्मी में हमारे पास पीने को पानी नहीं है। कोई हमारी बात नहीं सुन रहा है।