Delhi Water Crisis: उत्तर भारत के लोग पहले ही भीषण गर्मी की मार सह रहे हैं। कई शहरों में तापमान 50 डिग्री सेल्सियस के करीब पहुंच रहा है। राजधानी दिल्ली के मुंगेशपुर में बुधवार को 52.9 डिग्री सेल्सियस तापमान दर्ज किया गया। यह दिल्ली में अब तक का सबसे अधिक तापमान है। वहीं, अब दिल्लीवासियों को पानी की समस्या से भी जूझना पड़ रहा है।
पानी की कमी के कारण लोगों को कई प्रकार की परेशानियों को सामना करना पड़ रहा है। जल संकट की समस्या को देखते हुए दिल्ली सरकार ने आपातकालीन बैठक बुलाई। इस बैठक में मंत्री आतिशी, सौरभ भारद्वाज और मुख्य सचिव समेत सभी वरिष्ठ अधिकारी शामिल हुए।
पानी की समस्या पर बात करते हुए जल मंत्री आतिशी ने कहा, ‘पानी की आपूर्ति के लिए दिल्ली पूरी तरह से यमुना पर निर्भर है। यमुना नदी में भी वो ही पानी आता है, जो हरियाणा से छोड़ा जाता है। यमुना के पानी से वजीराबाद, चंद्रावल और ओखला वाटर ट्रीटमेंट प्लांट को पानी मिलता है और जब पानी हरियाणा से ही कम आएगा तो वाटर ट्रीटमेंट प्लांट पानी कहां से लाएगा? हमने हरियाणा सरकार को भी चिट्ठी लिखी है, हम केंद्र सरकार से भी संपर्क करेंगे कि दिल्ली को उसके हिस्से का पानी मिलना चाहिए।’
पानी की समस्या से बचने के लिए दिल्ली सरकार लोगों को टैंकरों से पानी भेज रही है। लोगों का कहना है कि हमें पानी की दो टैंकरों की जरूरत है, पर सरकार हमें केवल एक ही टैंकर पानी दे रही है और वो भी आधा है।
नहर से बाहर निकला 10 फुट लंबा मगरमच्छ, लोगों में मचा हड़कंप, देखें वीडियो
दिल्ली के विनय ने मीडिया को बताया कि हर दिन पानी का टैंकर आता है, लेकिन लोगों को पानी नहीं मिल पा रहा। टैंकर आधा खाली होता है, जबकि हमें जरूरत दो टैंकरों की है। भीषण गर्मी में हमारे पास पीने को पानी नहीं है। कोई हमारी बात नहीं सुन रहा है।