Vistara Flight Cancellation: पायलटों की कमी का असर विस्तारा एयरलाइंस पर भी दिखाई दे रहा है। जिस कारण विस्तारा एयरलाइंस ने आज फिर कई उड़ानें रद्द की हैं। कहा जा रहा है कि नई दिल्ली की पांच, बंगलूरू की तीन और कोलकाता की दो उड़ानें रद्द् की गई हैं। इतना ही नहीं आज विस्तारा की 70 के करीब उड़ानें भी रद्द हो सकती हैं। ऐसे में यात्रियों को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ सकता है।
उड़ानें रद्द होने की वजह
दरअसल, टाटा ग्रुप और सिंगापुर एयरलाइंस के जॉइन्ट वेंचर विस्तारा एयरलाइंस पिछले कुछ दिनों में कई उड़ानों में देरी और फ्लाइट कैंसिल कर चुका हैं। ऐसे में यात्रियों में भी गुस्सा है. उन्होंने फ्लाइट्स के रद्द होने और उड़ानों में देरी के बारे में सोशल मीडिया पर काफी कुछ लिखा हैं। जिसे कंपनी ने भी स्वीकारा हैं। इस मामले में एयरलाइंस के प्रवक्ता का बयान भी सामने आया था, जिसमें उन्होंने कहा कि ‘कई वजहों से, खासकर क्रू की कमी के कारण हमने बीते दिनों में बड़ी संख्या में फ्लाइट्स कैंसिल की। साथ ही कई उड़ानों में देरी हुई है। उन्होंने कहा कि “हमने फैसला किया है अस्थायी तौर पर हम फ्लाइट्स की संख्या घटाएंगे ताकि हमारे नेटवर्क पर पर्याप्त कनेक्टिविटी रहे।”
सैलरी स्ट्रक्चर में बदलाव
मीडिया रिपोर्टसे के मुताबिक, एक अप्रैस से अब तक कंपनी की ओर से 50 से ज्यादा फ्लाईट उड़ानें रद्द हो चुकी हैं और 160 के करीब उड़ानों में देरी हुई है। लेकिन अब एयर इंडिया और विस्तारा एयरलाइंस के विलय के तहत जल्द ही नए क्रू को लाने की तैयारी हो रही है कहा जा रहा है कि विस्तारा के पायलट्स को 40 घंटे की उड़ान के बदले तय सैलरी मिलेगी। इसके अलावा अगर वह ज्यादा उड़ाने भरेंगे तो उसके लिए उन्हें अलग से भी भुगतान दिया जाएगा। जबकि अब तक विस्तारा के पायलट्स को 70 घंटे की उड़ान के तहत सैलरी दी जाती है।