दिल्ली वालों को जाम से बचाने के लिए जल्द ही कई जगहों पर फ्लाईओवर, एलिवेटेड रोड और अंडरपास बनाए जाएंगे। इसको लेकर लोक निर्माण विभाग (PWD) ने पूरा प्लान तैयार कर लिया है। इस योजना के तहत दिल्ली के अलग-अलग हिस्सों में 10 नए फ्लाईओवर, एलिवेटेड रोड और अंडरपास बनाए जाएंगे, जिससे लोगों को जाम से राहत मिल सके।
4 हजार करोड़ रुपये होंगे खर्च
जिन जगहों पर निर्माण कार्य होना है, उन सभी जगहों को चुन लिया गया है। इन योजनाओं पर कितना खर्च किया जाएगा, उसकी भी योजना बनाई जा चुकी है। इसे लेकर पीडब्ल्यूडी विभाग ने परिवहन विभाग और ट्रैफिक पुलिस दोनों से अपनी-अपनी रिपोर्ट मांगी है कि जाम किस जगह पर सबसे ज्यादा लगता है। प्राप्त जानकारी के मुताबिक, इन 10 परियोजनाओं पर करीब चार हजार करोड़ रुपये खर्च किए जाएंगे।
बता दें कि दिल्ली में ट्रैफिक पुलिस, पीडब्ल्यूडी और परिवहन विभाग जाम से निपटने के लिए काम कर रहे हैं। पूरी दिल्ली में 117 जगहों को चुना गया है, जहां सबसे ज्य़ादा जाम लगता है।
उपराज्यपाल वीके सक्सेना का मंत्रालयों और विभागों को साफ निर्देश
बता दें कि दिल्ली में जाम की समस्या से निपटने के लिए उपराज्यपाल वीके सक्सेना ने सभी मंत्रालयों और विभाग को साफ निर्देश दिए हैं कि वे भी मिलकर काम करें, ताकि जाम से जल्द से जल्द छुटकारा पाया जा सके। बीते दिनों पीडब्ल्यूडी को कई जगहों पर फ्लाईओवर, एलिवेटेड रोड और अंडरपास निर्माण करने को लेकर प्रस्ताव मिले हैं, जिस वजह से पीडब्ल्यूडी ने परिवहन विभाग और ट्रैफिक पुलिस से रिपोर्ट मांगी थी, ताकि जाम वाली जगहों का अच्छी तरह से आकलन के बाद निर्माण कार्य की शुरूआत की जा सकें।
यहां बनाए जाएंगे फ्लाईओवर, एलिवेटेड रोड और अंडरपास
फ्लाईओवर
चौधरी ब्रह्म प्रकाश चौक पूसा रोड से देव प्रकाश शास्त्री मार्ग तक, एनएसजी इंटरसेक्शन, एयरपोर्ट रोड और बुध विहार नाला जंक्शन में फ्लाईओवर बनाए जाएंगे।
एलिवेटेड रोड
रिंग रोड पर हनुमान मंदिर से सिग्नेचर ब्रिज तक, शिवाजी रोड पर जखीरा क्रॉसिंग से कर्मपुरा तक और बवाना में डीएसआईआईडीसी से नरेला रोड तक एलिवेटेड रोड बनाई जाएगी।
इंटिग्रेटेड कॉरिडोर
मुकरबा चौक से ज्वालापुरी रेड लाइट तक इंटिग्रेटेड कॉरिडोर का निर्माण किया जाएगा।
अंडरपास
पंचशील फ्लाईओवर और चिराग दिल्ली फ्लाईओवर के नीचे अंडरपास का निर्मआम किया जाएगा।
रेलवे ओवरब्रिज
सूखी नहर और हिंद विहार किराड़ी में रेलवे ओवरब्रिज का निर्माण किया जाएगा।