अयोध्या में राम लला के प्राण प्रतिष्ठा की तैयारियां जहां अमूमन पूरी हो चुकीं हैं वहीं पूरा देश राममय हो चुका है। भारतवासी चाहे भारत में हों या विदेश में हर जगह से राम के नाम की गूंज गूंज रही है। इस बीच, हिंदू सेना ने दिल्ली की बाबर रोड का नाम बदलने की मांग की है। दरअसल, हिंदू सेना के कार्यकर्ताओं ने दिल्ली में बाबर रोड के साइन बोर्ड पर अयोध्या मार्ग का स्टीकर चिपका दिया है। जिसकी वजह से ये मुद्दा तूल चढ़ गया है। हिंदू सेना का कहना है कि ये राम का देश है. यहां मुगलों का कोई काम नहीं है. इसलिए बाबर रोड का नाम बदलना चाहिए।
हिंदू सेना का पक्ष है कि बाबर एक आक्रांता था। उसने भारत पर आक्रमण करके यहां की जनता को लूटा और यहां की संस्कृति को क्षति पहुंचाई। उसने भारत में हिंदुओं के मंदिर तुड़वाए। इतना ही नहीं अयोध्या में श्रीराम जन्मभूमि मंदिर भी उसके आदेश पर मीर बाकी ने तुड़वाया था। ऐसे अत्याचारी बादशाह का आज भारत में महिमामंडन क्यों हो? हमें ये सब नहीं चाहिए। बाबर के नाम से जो रोड दिल्ली में है उसका नाम बदला जाना चाहिए। उसका नाम बदलकर अयोध्या मार्ग कर देना चाहिए ।
आपको बतायें कि यह विरोध की आवाज पहली बार नहीं उठी है। इसके पहले भी इस रोड का नाम बदलने की कवायत हो चुकी है। पर, जब पूरा देश राममय हो चुका है तो हिंदू सेना अपनी आवाज पूरजोर तरीके से उठा रही है।