कनाडा PM भारत से हुए रवाना
G20 सम्मेलन में हिस्सा बने कनाडा के प्रधानमंत्री जस्टिन ट्रूडो के विमान में तकनीकी खराबी के कारण उनको दो दिन के लिए दिल्ली में ही ठहरना पड़ा था । विमान दो दिन तक फंसे रहने के बाद मंगलवार 12 सितंबर को दिल्ली से रवाना हो गया । प्रधानमंत्री कार्यालय ने सुबह ही बताया कि विमान को उड़ान भरने के लिए मंजूरी दे दी गई ।
जी-20 शिखर सम्मेलन में हिस्सा लेने के लिए प्रधानमंत्री जस्टिन ट्रूडो भारत की अध्यक्षता में शामिल होने के लिए दिल्ली आए थे. इस दौरान उन्होंने जी-20 समिट में हिस्सा लेने सहित प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के साथ कनाडा और हिंदुस्तान के रिश्ते को लेकर भी चर्चा की थी।
केंद्रीय मंत्री राजीव चंद्रशेखर ने अपने एक्स(X) पर पोस्ट कर लिखा, ”प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और सरकार में मेरे सहयोगियों की तरफ से मैं कनाडा के प्रधानमंत्री जस्टिन ट्रूडो को धन्यवाद देने के लिए एयरपोर्ट पर पहुंचा। जी-20 में ट्रूडो की उपस्थिति के लिए और उन्हें घर वापसी की सुरक्षित यात्रा के लिए शुभकामनाएं दी।” साथ ही राजीव चंद्रशेखर ने ट्रूडो के साथ अपनी एक तस्वीर भी सोशल मीडिया एक्स पर शेयर की।