Delhi Mayor Election: 26 अप्रैल को राजधानी दिल्ली में मेयर पद के लिए चुनाव होना है। आम आदमी पार्टी की ओर से महेश खिच्ची मेयर पद के उम्मीदवार होंगे। फिलहाल ये करोल बाग के वार्ड देवनगर से हैं। आम आदमी पार्टी का कहना है कि ये लंबे समय से पार्टी के लिए काम कर रहे हैं। आम आदमी पार्टी नेता और दिल्ली सरकार में मंत्री नेता गोपाल राय ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा कि दिल्ली मेयर पद के लिए आम आदमी पार्टी की ओर से उम्मीदवार महेश खिच्ची होंगे। ये करोल बाग के देव नगर वार्ड-84 से पार्षद हैं।
गोपाल राय का कहना है कि महेश खिच्ची ने जमीनी स्तर से काम शुरू किया। सबसे पहले बूथ प्रेजिडेंट, फिर वार्ड प्रेजिडेंट बनें। इसी के साथ आम आदमी पार्टी ने डिप्टी मेयर पद के लिए रविंद्र भारद्वाज को उम्मीदवार बनाया है।
तय कार्यक्रम के अनुसार, दिल्ली में मेयर का चुनाव 26 अप्रैल की सुबह 11 बजे से शुरू होगा। इसमें दिल्ली नगर निगम के 250 सदस्य, दिल्ली के 7 सांसद, 3 राज्यसभा सदस्य और 14 विधायक हिस्सा लेंगे। यदि भाजपा और आम आदमी पार्टी दोनों दलों के प्रत्याशी चुनाव में हिस्सा लेंगे तो इस दिन फिर से निगम सदन के अंदर भारी कोलाहल देखने को मिल सकता है।
इस बार कांग्रेस पार्टी ने आम आदमी पार्टी का समर्थन देने का एलान किया है। जिसके बाद कांग्रेस के सदस्यों का निगम सदन में सिटिंग प्लान बदल जाएगा। पहले कांग्रेस दल के सदस्य विपक्ष में शामिल होते थे, तब ये सदन में बांयी तरफ सबसे आगे बैठते थे, लेकिन आप को समर्थन देने के बाद इन्हें आप के पीछे बैठना पड़ेगा।