Delhi Election Result: दिल्ली चुनाव के नतीजों की घोषणा आज कर दी जाएगी। दिल्ली में AAP और BJP के बीच कड़ा मुकाबला देखने को मिल रहा है। AAP पिछले 10 साल से सत्ता में है, वहीं BJP 26 साल बाद दिल्ली में वापसी करना चाहेगी।
दिल्ली में बीजेपी को रुझानों में मिल रहे बहुमत के बाद बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष वीरेंद्र सचदेवा ने कहा कि अगर आप जनता से बेईमानी करोगे, तो जनता ऐसा ही रिजल्ट देगी पीएम मोदी के नेतृत्व में दिल्ली में डबल इंजन की सरकार होगी।
#DelhiElectionResults | As BJP leads in 42 seats, Delhi BJP president Virendraa Sachdeva says, "If you are dishonest with the public, then the public will give a similar result. Under the leaa dership of PM Modi, double-engine govt will be formed in Delhi." pic.twitter.com/A4PMABRfrq
— ANI (@ANI) February 8, 2025
बीजेपी सांसद सुधांशु त्रिवेदी ने कहा कि हम अंतिम चुनाव परिणाम का इंतजार कर रहे हैं. हमें विश्वास है कि अंतिम परिणाम और भी बेहतर और बीजेपी के पक्ष में निर्णायक होंगे। यह दिखाता है कि लोगों को पीएम मोदी के वादों पर कितना भरोसा है। यह हमारे लिए सकारात्मक परिणाम है। दिल्ली की जनता ‘प्रयोगात्मक’ राजनीति से तंग आ चुकी है।
#WATCH | On #DelhiElectionResults trends, BJP MP Sudhanshu Trivedi says, "We are waiting for the final results; we believe that the final result will be even better and decisive in the favour of the BJP. It shows the trust people have in PM Modi's promises. It's a positive result… pic.twitter.com/pLOsK6RsE2
— ANI (@ANI) February 8, 2025