गोवा सरकार ने राज्य में टूरिज्म को बढावा देने के लिए टैक्सी ऐप लॉन्च किया है । इस ऐप की सहायता से राज्य के लोगो को भी सुविधा मिलेगी । इससे पैसे की बचत के साथ-साथ सरकार सुरक्षा देने का आश्वासन दे रही है ।
राज्य मे लगातार टूरिस्ट की संख्या घटने से सरकार ने यह अहम फैसला लिया है। लोगों की सुरक्षा में चूक होने के कारण भी कई लोग घूमने नहीं जाते हैं। कई ऐसे भी लोग हैं जो ज्यादा किराया होने की वजह से कुछ ही जगह घूम पाते हैं। ऐसे लोगों को ध्यान में रखते हुए सरकारी ऐप की शुरुआत हुई है। सिर्फ इतना ही नहीं सरकार ने टूरिज्म को बढ़ावा देने के लिए सरकारी ऐप कि शुरुआत की है। इस ऐप का नाम “Goa Taxi App” है। इसे एंड्रॉयड और आईफोन सभी यूजर्स फ्री में इस्तेमाल कर सकते हैं। अभी तक “Goa Taxi App” से लगभग 500 टैक्सी ड्राइवर जुड़ चुके हैं। उन्हें मोटी कमाई के साथ सुरक्षा की भी गारंटी दी गई है। सिर्फ इतना ही नहीं टैक्सी ड्राइवर कई सरकारी योजना का भी लाभ ले सकेंगे। ड्राइवर के बच्चों को स्कॉलरशिप, शादी में विशेष सुविधा, और लोन देने की भी योजना है।
Goa Taxi App से राइड बुक करने पर हर राइड पर कैशबैक जैसी सुविधा भी देने की योजना है। इसके अलावा दुर्घटना की स्थिति में मुआवजा के साथ ही बीमा पॉलिसी मिल सकती है।