Arvind Kejriwal Bail: दिल्ली आबकारी नीति मामले में सीएम अरविंद केजरीवाल को सुप्रीम कोर्ट ने जमानत दे दी है। केजरीवाल को जमानत मिलने के बाद आप सांसद संजय सिंह ने खुशी जाहिर की है। संजय सिंह ने कहा कि लोकतंत्र में तानाशाही नहीं चलेगी। वहीं, कोर्ट के फैसले से सत्य को मजबूती मिली है।
आम आदमी पार्टी के राज्यसभा सांसद संजय सिंह ने एक्स पोस्ट में कहा, “लोकतंत्र में तानाशाह को झुकना पड़ता है। जरूरत इस बात की होती है कि उसे झुकाने वाला होना चाहिए। लोकतंत्र तानाशाही से नहीं चलेगी। झुकते हैं तानाशाह, उससे लड़ने वाला होना चाहिए। मोदी की अत्याचारी हुकूमत सीएम अरविंद केजरीवाल के हौसलों को नहीं तोड़ पाई। जेल के ताले टूट गए।”
उन्होंने आगे कहा, “झूठ का पहाड़ गिर चुका है। ED, CBI और BJP के झूठे केस का पर्दाफाश हो गया है। सत्यमेव जयते!”
वहीं, पंजाब के सीएम भगवंत मान ने एक्स पर पोस्ट कर कहा, “आख़िरकार सत्य की जीत हुई है। अरविंद केजरीवाल को सुप्रीम कोर्ट से जमानत मिल गई है। केजरीवाल को मिली जमानत ने साबित कर दिया है कि सच को कभी दबाया नहीं जा सकता है।
इन्कलाब जिंदाबाद…
CM हरियाणा में करेंगे चुनाव प्रचार
वहीं, केजरीवाल को जमानत मिलने से पहले मनीष सिसोदिया ने कहा था कि आज दिल्ली के मुख्यमंत्री जमानत पर जेल से बाहर आ जाएंगे। उन्होंने कहा कि जमानत पर बाहर आने के बाद वह हरियाणा विधानसभा चुनाव में पार्टी प्रत्याशी के लिए प्रचार भी करेंगे। उन्होंने ये भी कहा कि हरियाणा की जनता आप के खिलाफ साजिश रचने का करारा जवाब देगी।