श्रेष्ठ भारत (Shresth Bharat) | Hindi News

Our sites:

|

Follow us on

|

लोकसभा के पहले तमिलनाडु में बीजेपी को झटका


2024 के लोकसभा के पहले तमिलनाडु में बीजेपी को आज एक बड़ा झटका लगा है। ऑल इंडिया अन्ना द्रविड़ मुनेत्र कणगम (AIADMK) ने 25 सितंबर को बीजेपी के नेतृत्व वाले राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (NDA) से गठबंधन तोड़ने का ऐलान कर दिया। इस संबंध में पार्टी ने प्रस्ताव पारित किया है।

AIADMK नेताओं की बैठक के बाद पार्टी के उप समन्वयक के पी मुनुसामी ने कहा, “एआईएडीएमके आज से बीजेपी और एनडीए से सभी रिश्ते तोड़ रही है.” बीजेपी से गठबंधन तोड़ने के बाद एआईएडीएमके के कार्यकर्ताओं ने पटाखे फोड़कर खुशी जाहिर की। पार्टी ने कहा, “बीजेपी का राज्य नेतृत्व पिछले एक साल से लगातार हमारे पूर्व नेताओं, हमारे महासचिव ईपीएस (एडापड्डी पलानीस्वामी) और हमारे कार्यकर्ताओं पर अनावश्यक टिप्पणी कर रहा है. आज की बैठक में यह प्रस्ताव सर्वसम्मति से पारित किया गया।”

एआईएडीएमके ने क्या कहा?
न्यूज़ एजेंसी पीटीआई के मुताबिक, एआईएडीएमके ने कहा कि वह 2024 के लोकसभा चुनाव में एक अलग मोर्चे का नेतृत्व करेगी। इस समय देश में दो प्रमुख गठबंधन है। इसमें एक बीजेपी के नेतृत्व वाला एनडीए है तो दूसरा कांग्रेस, टीएमसी और आम आदमी पार्टी सहित 28 दलों वाला विपक्षी गठबंधन ‘इंडिया’ है।आपको बताएं कि ऐसे कई दल हैं जो कि एनडीए और ‘इंडिया’ दोनों का ही हिस्सा नहीं है। इसमें तेलंगाना के सीएम केसीआर की भारत राष्ट्र समिति, सांसद असदुद्दीन ओवैसी की ऑल इंडिया मजलिस-ए-इत्तेहादुल मुस्लिमीन, ओडिशा के सीएम नवीन पटनायक की बीजू जनता दल और आंध्र प्रदेश के मुख्यमंत्री वाईएस जगन मोहन रेड्डी की वाईएसआर कांग्रेस पार्टी सहित कई दल है।

एआईडीएमके के प्रतिनिधिमंडल ने हाल ही में दिल्ली में बीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्डा और केंद्रीय मंत्री पीयूष गोयल से मुलाकात की थी।  इस दौरान पार्टी ने बीजेपी के प्रदेश प्रमुख के अन्नामलाई की तरफ से माफी के लिए नेतृत्व के हस्तक्षेप की मांग की गई है।

पीटीआई के मुताबिक बीजेपी के प्रदेश उपाध्यक्ष एम चक्रवर्ती ने कहा, ‘‘हमारे नेतृत्व को अन्नामलाई को हटाने का विचार पसंद नहीं है क्योंकि वह पार्टी को मजबूत कर रहे हैं और इसका शानदार ढंग से विस्तार कर रहे हैं। उन्होंने केवल राज्य में सनातन धर्म विवाद के दौरान अन्नादुरई को लेकर एक टिप्पणी की थी.’’

बीजेपी की प्रतिक्रिया
बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष के अन्नामलाई से एआईडीएमके से गठबंधन टूटने पर जब सवाल पूछा गया तो उन्होंने कहा कि वो इस पर अपनी प्रतिक्रिया इस पर बाद में देंगें।


संबंधित खबरें

वीडियो

Latest Hindi NEWS

Exit Polls In Delhi Election
एग्जिट पोल के नतीजे आए सामने, इस पार्टी की बन रही सरकार!
Akhilesh Yadav
महाकुंभ भगदड़ पर अखिलेश यादव ने योगी सरकार को घेरा, की 5 बड़ी मांगे
CM Yogi Adityanath (2)
महाकुंभ भगदड़ पर सीएम योगी का बयान आया सामने, जानें क्या कहा?
Mahakumbh Stampede
महाकुंभ में भगदड़ के बाद हेलिकॉप्टर से निगरानी, भारी संख्या में पुलिस बल तैनात
CM Yogi Adityanath (1)
MahaKumbh 2025: अफवाह पर ध्यान न दें, सीएम योगी ने श्रद्धालुओं से की अपील
Mahakumbh 2025 (3)
प्रयागराज महाकुंभ में कैसे मची भगदड़, पढ़ें पूरी खबर