बिहार के बक्सर जिले में रघुनाथपुर स्टेशन के पास दिल्ली-कामाख्या नॉर्थ ईस्ट एक्सप्रेस के छह डिब्बे पटरी से उतरने से बड़ा ट्रेन हादसा हो गया। इस ट्रेन हादसे में चार लोगों की मौत हो गई और 100 से अधिक लोग घायल हो गए हैं। हादसे में ट्रेन के एसी-थ्री टियर के दो डिब्बे पलट गए, जबकि चार दूसरे डिब्बे पटरी से उतर गए।
हादसे के तुरंत बाद राहत और बचाव का काम शुरू किया गया, एंबुलेंस और डॉक्टर हादसे की जगह पर पहुंचे। ट्रेन हादसे के बाद बचाव अभियान के लिए बिहार के दानापुर से पुलिस, एसडीआरएफ और एनडीआरएफ की टीमें भेजी गई।
कई घायलों का इलाज बक्सर और आरा के अस्पतालों में चल रहा है। इसके अलावा गंभीर रूप से घायल आठ यात्रियों को पटना एम्स में भर्ती कराया गया है।
रेल हादसे में दो मेन और दो लूप लाइन मिलकर सभी चार ट्रैक क्षतिग्रस्त हुए हैं। डाउन साइड के दोनों ट्रैक को अधिक नुकसान पहुंचा है। काफी दूरी तक डाउन साइड का ट्रैक पूरी तरह बर्बाद हो गया है।
रेलवे के एक अधिकारी ने बताया कि मॉनिटरिंग की जा रही है और कोचों को पटरी से हटाने और रूट की जल्द बहाली के लिए वॉर रूम बनाए गए हैं और बचाव अभियान तेजी से चल रहा है। अधिकारी ने बताया कि हादसे की जगह से यात्रियों को ले जाने के लिए पटना से एक स्क्रैच रैक भेजा गया है।
रेलवे ने यात्रियों के लिए आपातकालीन हेल्पलाइन नंबर भी जारी किए हैं। जिसमें पटना के लिए 9771449971, दानापुर के लिए 8905697493, आरा के लिए 8306182542, 8306182542 और 7759070004 जारी किए गए हैं।
दिल्ली और डिब्रूगढ़ के बीच चलने वाली राजधानी एक्सप्रेस सहित इस रूट पर चलने वाली कम से कम 21 ट्रेनों के मार्ग में परिवर्तन किया गया है।
इस हादसे को लेकर बिहार के उप मुख्यमंत्री तेजस्वी यादव ने अपने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X के जरिए एक जानकारी साझा की। “उन्होंने कहा कि दिल्ली से कामख्या जा रही ट्रेन बक्सर के पास दुःखद ट्रेन दुर्घटना हुई है। हमारी स्वास्थ्य विभाग, आपदा विभाग के अधिकारियों एवं ज़िलाधिकारियों से बात हुई है। बक्सर, आरा, पटना के अस्पतलों को अलर्ट जारी किया है। बिहार पुलिस बल व SDRF को भी मौके पर भेजा है। हमारी प्राथमिकता अधिक-से-अधिक लोगों की जान को बचाना है। हमने हेल्पलाइन नंबर भी जारी किए हैं। बिहार सरकार तत्परता से ट्रेन हादसे के पीड़ितों और घायलों के बचाव, राहत एवं उपचार कार्यों में जुटी है।”
बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने ऐलान किया कि बक्सर जिले में दिल्ली-कामाख्या नॉर्थ ईस्ट एक्सप्रेस ट्रेन हादसे के सभी पीड़ितों को 50 हजार रुपये का मुआवजा दिया जाएगा। बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने कहा कि ”हांलाकि ये रेल विभाग का मामला है लेकिन राज्य सरकार लोगों की मदद के लिए सभी कोशिशें कर रही है”।