प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी मंगलवार को तेलंगाना के निजामाबाद के दौरे पर आकर उन्होंने 8,000 करोड़ रुपये के विकास परियोजनाओं का उद्घाटन किया। इसमें एनटीपीसी के तेलंगाना सुपर थर्मल पावर प्रोजेक्ट के चरण 1 की पहली 800 मेगावाट इकाई भी शामिल है इस दौरान उन्होंने रोड शो में भी हिस्सा लिया। दौरे के दौरान जनसभा को संबोधित करते हुए प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि -हमारी सरकार जिस प्रोजेक्ट की शुरूआत करती है उसे पूरा भी करके दिखाती है। मैंने 2016 में इस प्रोजेक्ट की नींव रखी थी, अब इसके लोकार्पण का सौभाग्य भी मुझे मिला है। यही हमारी सरकार का नया वर्क कल्चर है। अपने संबोधन के दौरान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भारत राष्ट्र समिति (बीआरएस) पर तीखा हमला करते हुए कहा कि राज्य के मुख्यमंत्री के.चंद्रशेखर राव (केसीआर) हैदराबाद नगर निगम चुनाव के बाद भाजपा का समर्थन लेने के लिए एनडीए में शामिल होना चाहते थे, लेकिन उन्होंने इस प्रस्ताव को अस्वीकार कर दिया। यहां एक रैली को संबोधित करते हुए पीएम मोदी ने उपस्थित जनसमूह से कहा कि वह एक ऐसा राज बताने जा रहे हैं जो उन्होंने अब तक नहीं बोला है।
नारी शक्ति वंदन अधिनियम की चर्चा
पीएम मोदी तेलंगाना की मेरी बहनों ने इतिहास रचा है। कुछ ही दिन पहले संसद में नारी शक्ति वंदन अधिनियम पास हो गया है। कांग्रेस और उसकी I.N.D.I. Alliance, ये घमंडिया गठबंधन 30 सालों से उसे रोक के रखे थे, उनको परवाह ही नहीं थी। भांति-भांति के चालाकियां करते थे, दिखावा करते थे और खेल दूसरा खेलते थे। लेकिन इस बार देश की माताओं-बहनों और नारी शक्ति की संगठित ताकत की वजह से सारे घमंडिया के लोगों को संसद के अंदर मजबूरी से समर्थन करना पड़ा है। तेलंगाना में बस एक ही परिवार ने यहां के लाखों परिवार के सपनों पर कब्जा कर लिया है। वर्तमान तेलंगाना में या तो केसीआर खुद है या उनके बेटे हैं या उनकी बेटी हैं या उनके भतीजे हैं या उनके भांजे हैं या फिर उनके ससुराल वाले हैं। इनके पास कोई काम नहीं है, इनका का काम लूटना है और अपने परिवार को अमीर बनाना है।भारत जैसे लोकतांत्रिक देश में प्रजा का महत्व होना चाहिए, परिवारवादियों का नहीं और इन्होंने तो लोकतंत्र को लूट-तंत्र बना दिया है, प्रजातंत्र को परिवार-तंत्र बना दिया है। गौरतलब है कि उनका यह दौरा महबूबनगर में रैली को संबोधित करने के दो दिन बाद हो रहा है।
इन परियोजनाओं की रखी आधारशिला
मोदी ने प्रधानमंत्री-आयुष्मान भारत स्वास्थ्य अवसंरचना मिशन के तहत 20 क्रिटिकल केयर ब्लॉक (सीसीबी) की भी आधारशिला रखी। ये सीसीबी आदिलाबाद, भद्राद्री कोठागुडेम, जयशंकर भूपालपल्ली, जोगुलाम्बा गडवाल, हैदराबाद, खम्मम, कुमुरम भीम आसिफाबाद, मंचेरियल, महबूबनगर (बडेपल्ली), मुलुगु, नगरकुर्नूल, नलगोंडा, नारायणपेट, निर्मल, राजन्ना सिरसिला, रंगारेड्डी ( महेश्वरम), सूर्यापेट, पेद्दापल्ली, विकाराबाद और वारंगल (नरसंपेट) में हैं।