दिल्ली में शराब घोटाला के मामले में गिरफ्तार हुए मनीष सिसोदिया के बाद केजरीवाल सरकार की मुश्किलें बढ़ सकती है। दिल्ली के डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया आप सरकार के एक जाने-माने चेहरे हैं। जो कि लगभग 18 विभाग संभाल रहे हैं। ऐसे में एक खड़ा होता है कि अगर सिसोदिया लंबे समय तक जेल में रहते है, तो फिर बजट कौन पेश करेगा ?
कौन करेगा बजट पेश ?
मनीष सिसोदिया की गिरफ्तारी ने आप सरकार की वैसे तो कई मुश्किलें बढ़ा दी हैं, लेकिन उनमें से सबसे अहम मुश्किल यह है कि अब कौन पेश करेगा। दिल्ली का बजट क्योंकि स्वास्थ मंत्री सत्येंद्र जैन की गिरफ्तारी के बाद से सिसोदिया ही एक ऐसा चहरा थे, जो बजट पेश करते थे। वो अब जेल में हैं।
कैसे संभालेगे सिसोदिया जेल से 18 विभाग ?
सिसोदिया की गिरफ्तारी के बाद से पूरी आम आदमी पार्टी उनके साथ खड़ी नजर आ रही है। सिसोदिया को फिलहाल मंत्री पद से हटाने की कोई मंशा पार्टी की तो नहीं दिख रही है, लेकिन मनीष सिसोदिया के पास 33 में से 18 विभाग हैं। ऐसे में जेल में रहकर वो विभागों की जिम्मेदारियों को कैसे निभाएंगे। यह देखना काफी दिलस्चप होगा ।
घंटों की पूछताछ के बाद हुई गिरफ्तारी
मनीष सिसोदिया से करीब आठ घंटे तक सीबीआई ने शराब घोटाले के मामले में पूछताछ की। हालांकि सोमवार सुबह सिसोदिया को गिरफ्तार किया गया था। सिसोदिया को दिल्ली शराब नीति घोटाला मामले में खाते में गड़बड़ी और आपराधिक साजिश के आरोप के चलते कई धाराओं के तहत गिरफ्तार किया गया। अब 2 बजे उन्हें कोर्ट में पेश किया जाएगा।