राजस्थान में फिर सक्रिय हुई ईडी ने पेपर लीक मामले में आज एक की बड़ी कार्रवाई की। ED ने राजस्थान के पेपर लीक मामले में भूपेन्द्र शरण नाम के आरोपी को गिरफ़्तार किया है। 9 अक्टूबर को गिरफ़्तार कर अदालत में पेश किया गया जहां से उसे तीन दिनों के लिये एजेंसी की हिरासत में भेज दिया गया है। एजेंसी ने राजस्थान पब्लिक सर्विस कमीशन के पेपर लीक की जांच राजस्थान पुलिस की चार्जशीट के आधार पर की थी। इसी चार्जशीट के बाद ED ने मनी लॉड्रिग का मामला दर्ज किया था।
एजेंसी की जांच से पता चला कि आरोपी भूपेन्द्र शरण ने सीनियर टीचर ग्रेड 2 का सामान्य ज्ञान का पेपर लीक किया था जो 21,22 और 24 दिसंबर 2022 को राजस्थान में होना था। इस पेपर को भूपेन्द्र ने सुरेश ढाका और दूसरे आरोपियों को दिया जिसमें कैंडिडेट भी शामिल है। प्रश्न पत्र 8 से 10 लाख में बेचा गया था। इस पेपर को राजस्थान पब्लिक सर्विस कमीशन यानी RPSC करवाती है। इस पेपर लीक मामले में 15 जगहों पर छापेमारी कर काफी सारे सबूत जुटाये थे और ₹3.11 करोड़ की संपत्ति भी अटैच की थी। इस मामले में एजेंसी अब तक तीन आरोपियों को गिरफ़्तार कर चुकी है जिसमें बाबूलाल कटारा RPSC- राजस्थान पब्लिक सर्विस कमीशन में मेंबर हैं साथ ही अनिल कुमार मीणा और भूपेन्द्र शरण के नाम भी शामिल हैं।