नए संसद भवन में आज महिला आरक्षण बिल पेश किया गया। कानून मंत्री अर्जुन राम मेघवाल ने बिल को संसद भवन में पेश किया जिसके बाद विपक्ष ने इस बिल खामियां निकालना शुरू कर दिया है। वहीं AIMIM चीफ असदुद्दीन ओवैसी ने भी सरकार को घेरते हुए कहा कि इस विधेयक में मुस्लिमों और ओबीसी महिलाओं के लिए कोई कोटा नहीं है। जिसके कारण मैं इस बिल के खिलाफ हूं। उन्होंने कहा, “इससे पहले भी जब ऐसा बिल पेश हुआ था, तब हमारी पार्टी ने इसका विरोध किया था। इस बिल में सबसे बड़ी खामी ये है कि इसमें OBC और मुसलमान महिलाओं के लिए कोटा नहीं रखा गया, इसलिए हम इसके खिलाफ हैं।”
महिला आरक्षण विधेयक पर लोकसभा में आईएमआईएम (AIMIM) प्रमुख असदुद्दीन ओवैसी ने कहा कि आप किसे प्रतिनिधित्व दे रहे हैं? जिनका प्रतिनिधित्व नहीं है उन्हें प्रतिनिधित्व दिया जाना चाहिए।
इस विधेयक में बड़ी खामी यह है कि इसमें मुस्लिमों के लिए कोई कोटा नहीं है। इसलिए हम इस बिल के खिलाफ हैं।”