Chhattisgarh Violence: छत्तीसगढ़ के बलौदाबाजार से एक बड़ी घटना सामने आ रही है। छत्तीसगढ़ के बलौदाबाजार में प्रदर्शनकारियों ने जिला पुलिस अधीक्षक कार्यालय को आग के हवाले कर दिया। प्रदर्शनकारियों ने सैकड़ों बाइक और कारों को आग लगा दी।
जैतखांभ में हुई तोड़फोड़ से आक्रोश था व्याप्त
गिरौदपुरी धाम के पवित्र अमरगुफा के नजदीक जैतखांभ में हुई तोड़फोड़ से छत्तीसगढ़ के सतनामी समाज में आक्रोश व्याप्त है। सनातनी समाज ने आज बलौदाबाजार जिले में जमकर बवाल मचाया। बलौदाबाजार-भाटापारा में जमकर प्रदर्शन किया गया। प्रदर्शनकारियों ने इस दौरान कलेक्टर कार्यालय और पुलिस अधीक्षक कार्यालय में आग लगा दी।
जैतखांभ में हुई तोड़फोड़ की होगी जांच
गिरौदपुरी धाम के पवित्र अमरगुफा के नजदीक जैतखांभ में हुई तोड़फोड़ में न्यायिक जांच होगी। सीएम विष्णुदेव साय के निर्देश पर डिप्टी सीएम और गृहमंत्री विजय शर्मा ने न्यायिक जांच कराने की घोषणा की है। सतनामी समाज के विभिन्न संगठनों और प्रतिनिधियों की मांग पर जांच कराने की बात कही गई है।
दोषियों के खिलाफ होगी कड़ी कार्रवाई
उप मुख्यमंत्री शर्मा ने कहा कि प्रदेश में कहीं भी सामाजिक सौहार्द बिगाड़ने वाली घटनाओं को बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। ऐसे कृत्य करने वाले दोषियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी।
गिरौदपुरी धाम के पवित्र अमरगुफा के नजदीक 15-16 मई की रात को कुछ असमाजिक तत्वों ने जैतखांभ को क्षति पहुंचाने की कोशिश की थी। मामले में पुलिस ने तीन लोगों को गिरफ्तार किया था। समाज का कहना है कि इस मामले में पर्दे के पीछे कई और भी आरोपी हैं, जिन्हें गिरफ्तार किया जाए। समाज की इस पर मांग पर राज्य सरकार ने न्यायिक जांच कराने की घोषणा भी की है।
प्रदर्शनकारियों ने लगाई आग
इस आगजनी की घटना में 250 से ज्यादा गाड़ियों को आग के हवाले कर दिया है। प्रदर्शनकारियों ने दमकल की गाड़ी में भी आग लगा दी। प्रदर्शनकारियों ने जमकर पथराव किया।