Pappu Yadav Party Merge with Congress: लोकसभा चुनाव से पहले बिहार की राजनीति से एक बड़ा बदलाव देखने के लिए मिलने जा रहा है। पूर्व सांसद पप्पू यादव कांग्रेस से ना केवल हाथ मिलाने जा रहे हैं बल्कि अपनी पार्टी का विलय भी कांग्रेस में करने जा रहे हैं। उनकी पार्टी जन अधिका पार्टी है। सूत्रों के मुताबिक जल्द ही ये विलय हो सकता है। पप्पू अब पूर्णिया से भाजपा गठबंधन के उम्मीदवार हो सकते हैं।
एक समय लालू यादव के काफी करीबी रहे पप्पू यादव ने राजद सुप्रीमो से भी मुलाकात की थी। मंगलवार को हुई इस मुलाकात में पूर्णिया लोकसभा सीट के अलावा बाकी क्षेत्र की सीटों के लिए भी चर्चा हुई थी। जानकारों के मुताबिक लालू से हरी झंडी मिलने के बाद ही पप्पू यादव की पार्टी का विलय संभव हो रहा है।
बता दें, पप्पू यादव की पत्नी रंजीत रंजन पहले से ही कांग्रेस की राज्यसभा सांसद हैं। पप्पू की कांग्रेस के साथ नजदीकियां पिछले कुछ दिनों से लगातार बन रही थी। इस तरह से पप्पू यादव ने भी भाजपा का विजय रथ रोकने के लिए खुद को महागठबंधन में विलीन कर लिया है।
पप्पू की लोकप्रियता सीमांचल और कोसी क्षेत्र में है। ऐसे में गठबंधन को इसका फायदा मिलेगा। पप्पू ने अपने अगले कदम को लेकर एक ट्वीट के जरिए संकेत दे दिया था। उन्होंने कहा था कि लालू प्रसाद यादव, तेजस्वी के साथ मिलकर अच्छे माहौल में बातचीत की। अब बिहार से बीजेपी को बाहर करने का टारगेट है। इंडिया गठबंधन को मजबूत करने के अलावा सीमांचल, कोसी, मिथिलांचल में शत-प्रतिशत का टारगेट है।