बिहार में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की रैली के दौरान एक अप्रत्याशित मामला देखने के लिए मिला। ये रैली नवादा में हो रही थी जहां पर स्टेज पर देश के दो दिग्गज लीडर एक-साथ थे। ये थे पीएम मोदी और बिहार के सीएम नीतीश कुमार। नीतीश का भाजपा के नेतृत्व वाली एनडीए के साथ अंदर-बाहर होने का खेल चलता रहा है लेकिन फिलहाल वे पूरे जोश से एनडीए में हैं और पीएम के साथ हैं।
400 की जगह 4000 हजार!
ऐसे में जब नीतीश ने नवादा की जनता से पीएम के लिए वोट देने की अपील की तो उनका उत्साह देखते ही बनता था। लेकिन इस दौरान नीतीश के मुंह से ऐसी बात निकल गई जिसके चलते वे सोशल मीडिया पर ट्रोल भी हो गए। असल में नीतीश ने अपने संबोधन में जनता को कह दिया एनडीए 4 हजार से ज्यादा सीट जीतेगा।
पहले चार लाख बोल दिया था
जिस तरह नीतीश ने ये बात कही तब मोदी स्टेज पर ही बैठे हुए थे और सीएम की बातों को गौर से सुन रहे थे। भाजपा ने इस बार अबकी पार 400 पार का नारा दिया है। यानी एनडीए गठबंधन चार सौ का जादुई आंकड़ा पार करके दिखाएगा। इसी एवज में नीतीश चार हजार बोल गए। नीतीश ने शुरू में चार लाख बोल दिया था लेकिन उसको उन्होंने ठीक करते हुए चार हजार कर दिया। जाहिर है 543 लोकसभा सीटों वाले भारत में चार हजार की बात अकल्पनीय है। इसके लिए मुख्यमंत्री की खूब ट्रोलिंग हुई।
खैर इस दौरान एक और दृश्य देखने के लिए मिला। नीतीश ने मोदी के साथ बातचीत करते हुए उनके पैर भी छुए। पीएम नीतीश की स्पीच के खत्म होने का इंतजार कर रहे थे। हालांकि पीएम ने तुरंत उनको ऐसा करने से रोकने की कोशिश की। इसका वीडियो आप यहां देख सकते हैं-
वैसे ये पहली बार नहीं है जब नीतीश की जुबान फिसल गई हो। इससे पहले वे महिलाओं के बारे में ऐसी टिप्पणी कर चुके हैं कि उनको माफी मांगनी पड़ी थी। पिछले साल सितंबर में एक आदमी की शिकायत पर उन्होंने जनता दरबार सेशन के दौरान एक अधिकारी को होम मिनिस्टरी को फोन लगाने का ऑर्डर दिया था। लेकिन वे यह भूल गए कि वे स्वयं ही गृह मंत्रालय का चार्ज संभाल रहे हैं।