BPSC Teacher Recruitment: पटना हाईकोर्ट ने बीपीएससी बिहार शिक्षक भर्ती परीक्षा TRE 3 पर रोक लगा दी है। बीपीएससी ने TRE 3 में कुल 87722 पदों पर भर्ती निकाली थी। प्रश्न पत्र लीक होने की वजह से पहली बार मार्च में परीक्षा रद्द हुई थी। वहीं, अब री एग्जाम से पहले पटना उच्च न्यायालय ने स्टे लगा दिया है। हाई कोर्ट ने प्लस 2 स्कूल के गेस्ट टीचर के वेटेज देने के मामले पर भी स्टे लगा दिया है।
पिछड़ा और अति पिछड़ा विभाग के शिक्षकों को मिल रहा वेटेज- HC
कोर्ट ने हर साल के आधार पर 5 मार्क्स और 5 साल के आधार पर (BPSC Teacher Recruitment) अधिकतम 25 मार्क्स वेटेज देने का आदेश दिया है। मामले में कोर्ट ने कहा कि पिछड़ा और अति पिछड़ा विभाग के शिक्षकों को वेटेज मिल रहा है। बीपीएससी की शिक्षक बहाली में इन्हें प्रत्येक साल के आधार पर 5 मार्क्स का वेटेज मिल रहा है।
गेस्ट टीचर्स ने हाई कोर्ट से लगाई थी गुहार
कोर्ट ने कहा कि दोनों शिक्षक हैं और दोनों पढ़ाने का काम करते हैं। शिक्षा विभाग के गेस्ट टीचर को भी वेटेज मिलना चाहिए। बता दें कि गेस्ट टीचर्स ने इस संबंध में पटना उच्च न्यायालय में गुहार लगाई थी, जिसके बाद कोर्ट ने शिक्षा विभाग के गेस्ट टीचर को भी वेटेज देने का आदेश दिया है। TRE-3 में कुल सवा 5 लाख अभ्यर्थियों ने फॉर्म भरा है। वहीं, बीपीएससी 20 जून से परीक्षा लेने का विचार कर रहा था।
यह भी पढ़ें- UPJEE 2024 परीक्षा का एडमिट कार्ड जारी, यहां जानें डाउनलोड की प्रक्रिया
बीपीएससी की ओर से तीसरे चरण की शिक्षक भर्ती के लिए 15 मार्च को दोनों पालियों में परीक्षा हुई थी। मगर एग्जाम का पेपर लीक हो गया था। इस दौरान पाया गया कि हजारीबाग के एक होटल के कई कमरों के अलावा मैरिज हॉल में 270 से अधिक अभ्यर्थियों को बैठक प्रश्न पत्र का उत्तर रटवाया जा रहा था। मौके से जब्त किए गए प्रश्न पत्र का मिलान बीपीएससी कार्यालय से प्राप्त प्रश्न पत्र से कराया गया, जो हूबहू पाया गया था।