अहमदाबाद: अहमदाबाद में चल रहे भारत ऑस्ट्रेलिया टेस्ट मैच को बाधित करने की साजिश का खुलासा हुआ है। अहमदाबाद क्राइम ब्रांच की साइबर सेल यूनिट को जानकारी मिली कि खालिस्तान समर्थित एक ग्रुप इस टेस्ट मैच को रोकने की धमकी दे रहा है। क्राइम ब्रांच ने मामले की जांच शुरू की और मध्य प्रदेश से 2 आरोपियों को पकड़ लिया।
ये धमकियां उस वक्त दी जा रही थी जब पीएम मोदी और ऑस्ट्रेलियन पीएम अहमदाबाद में थे। अहमदाबाद क्राइम ब्रांच उसी वक्त से आरोपियों की लोकेशन को ट्रैक करने में लगी हुई थी। सिम की लोकेशन कभी मध्य प्रदेश तो कभी यूपी और पंजाब में मिल रहीं थी। इसके अलावा अलग अलग फेक ट्विटर हैंडल से पाकिस्तान से भी धमकियां मिल रहीं थीं।
आख़िरकार मध्यप्रदेश के सतना और रीवा से गैरकानूनी एक्सचेंज पकड़े गये और 2 आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया है। इसके अलावा क्राइम ब्रांच पाकिस्तान से फेक ट्विटर हैंडल की भी जांच कर रही है।