India vs New Zealand: Womens T20 World Cup 2024 का आगाज गुरूवार से हो चुका है। भारतीय महिला टीम अपने अभियान की शुरूआत आज से करेगी। आज का दूसरा मैच भारत और न्यूजीलैंड के बीच खेला जाएगा।
भारतीय समयानुसार यह मैच शाम 7.30 बजे से खेला जाएगा। भारतीय टीम वर्ल्ड कप 2020 में फाइनल में पहुंचकर हार गई थी। हरमनप्रीत कौर के नेतृत्व में इस बार टीम इस गलती को सुधारने का प्रयास करेगी।
न्यूजीलैंड की बात करें तो न्यूजीलैंड ने अब तक यह खिताब नहीं जीत सका है। न्यूजीलैंड दो बार इस प्रतियोगिता में उपविजेता रहा है। इस वजह से न्यूजीलैंड को हल्के में लेना, बहुत बड़ी गलती हो सकती है।
भारत के लिए पहला मैच जीतना बेहद जरूरी है, क्योंकि इस ग्रुप में ऑस्ट्रेलिया, श्रीलंका और पाकिस्तान जैसी मजबूत टीमें हैं। भारत के साथ-साथ न्यूजीलैंड भी अपना पहला मैच जीतकर इस प्रतियोगिता में शानदार शुरूआत करना चाहेगा।
इन पर रहेगा बैटिंग का दारोमदार
इस बड़े टूर्नामेंट में भारतीय बल्लेबाजों का प्रदर्शन टीम की दिशा को तय करेगा। स्मृति मंधाना, हरमनप्रीत कौर, जेमिमा रोड्रिग्स, शेफाली वर्मा और दीप्ति शर्मा, इन पर भारत की बल्लेबाजी निर्भर करेगी।
शेफाली और मंधाना शानदार फॉर्म में हैं। उन्होंने जुलाई में एशिया कप में खूब रन बनाए। इस दौरान कप्तान हरमनप्रीत का प्रदर्शन निराशाजनक रहा है, इस टूर्नामेंट में वह भी लय में वापस आना चाहेंगी।
राशिद खान ने की शादी? सोशल मीडिया पर तस्वीरें और वीडियो हो रहे वायरल
स्पिनरों को मिल सकती है मदद
यूएई की पिच स्पिनरों को मदद करने वाली होती है। भारत के स्पिनर इसका फायदा उठा सकते हैं। टीम की पेसर रेणुका सिंह, पूजा वस्त्रकार और अरुंधति रेड्डी अच्छी गेंदबाजी कर रही हैं। स्पिन गेंदबाजी का जिम्मा ऑफ स्पिनर दीप्ति, श्रेयंका पाटिल और बांए हाथ की स्पिनर राधा यादव व लेग स्पिनर आशा शोभना के कंधों पर होगी।
टक्कर देगी न्यूजीलैंड की टीम
न्यूजीलैंड की टीम में युवा और अनुभवी खिलाड़ियों का अच्छा मिश्रण है। कप्तान सोफी डिवाइन, ऑलराउंडर सूजी बेट्स और मीडियम पेसर ली ताहुहू और लेघ कास्पेरेक टीम की स्टार खिलाड़ी हैं। पहले मैच में उम्मीद है कि न्यूजीलैंड भारत को अच्छी चुनौती दे सकती है।
Hotstar पर नहीं, यहां देखें फ्री में IND vs BAN T20 Series
टीमें:
भारत: हरमनप्रीत कौर (कप्तान), स्मृति मंधाना, शेफाली वर्मा, दीप्ति शर्मा, जेमिमा रोड्रिग्स, यस्तिका भाटिया, ऋचा घोष, पूजा वस्त्रकार, अरुंधति रेड्डी, डी हेमलता, रेणुका सिंह ठाकुर, आशा शोभना, राधा यादव, श्रेयंका पाटिल, सजना सजीवन।
रिजर्व खिलाड़ी: तनुजा कंवर, उमा छेत्री, साइमा ठाकोर।
न्यूजीलैंड: सोफी डिवाइन (कप्तान), सूजी बेट्स, एडेन कार्सन, इज़ी गेज, ब्रुक हॉलिडे, मैडी ग्रीन, फ्रैन जोनास, लेघ कास्पेरेक, जेस केर, मेली केर, रोजमेरी मायर, मौली पेनफोल्ड, जॉर्जिया प्लिमर, हन्ना रोव और ली ताहुहु।