श्रेष्ठ भारत (Shresth Bharat) | Hindi News

Our sites:

|

Follow us on

|

चैंपियंस ट्रॉफी से पहले टीम इंडिया की बड़ी जीत, इंग्लैंड का किया क्लीन स्वीप

IND vs ENG 3rd ODI Match: भारत ने तीसरे वनडे मैच में इंग्लैंड को 142 रनों से हरा दिया है। इंग्लैंड के कप्तान जोश बटलर ने मैच में टॉस जीतकर भारत को बल्लेबाजी का न्योता दिया था।

IND vs ENG 3rd ODI Match: भारत ने तीसरे वनडे मैच में इंग्लैंड को 142 रनों से हरा दिया है। इंग्लैंड के कप्तान जोश बटलर ने मैच में टॉस जीतकर भारत को बल्लेबाजी का न्योता दिया था। भारत ने पहले खेलते हुए 356 रनों का लक्ष्य दिया था, जिसके जवाब में इंग्लैंड की टीम 214 रनों सिमट गई। वहीं भारतीय टीम की ओर से शुभमन गिल ने शतकीय पारी खेली। इस मैच में विराट कोहली ने भी शानदार शतक लगाया।

241 रनों पर सिमट गई इंग्लैंड

वहीं, दूसरी ओर इंग्लैंड की बात करें तो कोई भी बल्लेबाज अर्धशतकीय पारी भी नहीं खेल सका और पूरी टीम 241 रनों पर सिमट गई। भारत के भी गेंदबाजों ने अच्छी गेंदबाजी की। कप्तान जोस बटलर बढ़िया फॉर्म में रहे हैं, लेकिन तीसरे मैच में वो केवल 6 रन बनाकर आउट हो गए और जो रूट भी 24 रन बनाकर पवेलियन लौट गए। भारत के लिए अर्शदीप सिंह, हर्षित राणा, अक्षर पटेल और हार्दिक पांड्या, सभी ने 2-2 विकेट लिए। वाशिंगटन सुंदर और कुलदीप यादव भी एक-एक विकेट लेने में सफल रहे।

शुभमन गिल के वनडे करियर का 7वां शतक

शुभमन गिल इंग्लैंड के खिलाफ सीरीज की शुरुआत से बढ़िया लय में दिखे हैं। उन्होंने पहले मैच में 87 रन, फिर कटक में खेले गए दूसरे मुकाबले में 60 रन बनाए थे। आखिरकार तीसरे मैच में वो अपने वनडे करियर का 7वां शतक पूरा करने में सफल रहे। वो वनडे क्रिकेट में सबसे तेज 7 शतक लगाने वाले बल्लेबाज हैं, उन्होंने यह कारनामा केवल 50 पारियों में कर दिखाया है।

बता दें कि भारतीय टीम की शुरआत करने आए रोहित शर्मा कुछ खास नहीं कर पाए और जीरों रन बनाकर आउट हो गए। उनके बाद शुभमन गिल और विराट कोहली ने मोर्चा संभाला। दोनों के बीच दूसरे विकेट के लिए 116 रनों की पार्टनरशिप हुई। शुभमन गिल ने 51 गेंदों पर फिफ्टी पूरी की। वहीं कोहली ने 50 गेंदों पर अपनी फिफ्टी बनाई। यह कोहली के वनडे करियर का 73वां अर्धशतक रहा।

मैच समरी

हालांकि विराट कोहली अर्धशतक जड़ने के कुछ देर बाद ही पवेलियन लौट गए। कोहली को स्पिनर आदिल राशिद ने विकेटकीपर फिल सॉल्ट के हाथों कैच आउट कराया। कोहली ने 7 चौके और एक सिक्स की मदद से 55 गेंदों पर 52 रन बनाए। कोहली के आउट होने के बाद श्रेयस अय्यर ने शुभमन गिल संग मोर्चा संभाला। शुभमन ने 95 गेंदों पर शतक पूरा किया। उसके बाद गिल भी आउट हो गए। हार्दिक पंड्या (17) और अक्षर पटेल (13) बल्ले से कुछ खास नहीं कर सके. वहीं केएल राहुल ने क्रीज पर टिकने की कोशिश की, लेकिन साकिब महमूद ने उनकी पारी समाप्त कर दी। राहुल ने 29 गेंदों पर 40 रन बनाए, जिसमें तीन चौके के अलावा एक सिक्स शामिल रहा। हर्षित राणा (13), वॉशिंगटन सुंदर (14) और अर्शदीप सिंह (2) आउट होने वाले आखिरी तीन बल्लेबाज रहे।

वहीं, इंग्लैंड की ओर से आदिल राशिद ने 64 रन देकर सबसे ज्यादा चार विकेट लिए। वहीं मार्क वुड को दो सफलता हासिल हुई। गस एटकिंसन, साकिब महमूद और जो रूट को भी एक-एक विकेट मिला।


संबंधित खबरें

वीडियो

Latest Hindi NEWS

National Women's Day
नेशनल वुमन्स डे आज, जानें भारतीय महिलाओं के लिए क्यों है महत्वपूर्ण
Samay Raina News
महाराष्ट्र साइबर सेल ने कॉमेडियन समय रैना को जारी किया दूसरा समन
RSSB CET 2024 Result
RSSB CET 2024 Result: राजस्थान CET का रिजल्ट जारी, जानें कैसे करें चेक
Actress Yamini Malhotra
अभिनेत्री यामिनी मल्होत्रा ने रणवीर अल्लाहबाडिया की विवादित टिप्पणी की निंदा की
Bhagwant Mann
पंजाब के युवाओं के पास बड़ा मौका, CM भगवंन मान ने किया पुलिस भर्ती का एलान
New Income Tax Bill 2025
वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने लोकसभा में पेश किया नया इनकम टैक्स बिल, जानें क्या होंगे बदलाव?