T20 World Cup 2024 दो जून से शुरू होने वाला है। भारत अपने अभियान की शुरूआत पांच जून से करेगा। T20 World Cup 2024 में भारत-पाकिस्तान का मुकाबला 9 जून को न्यूयॉर्क के आइजनहावर पार्क स्टेडियम में खेला जाएगा। ऐसा कहा जा रहा है कि इस मैच में आतंकी हमला हो सकता है। IS ने इसी मुकाबले में ‘वुल्फ अटैक’ की धमकी दी है। न्यूयॉर्क की गवर्नर कैथी होचुल ने इसकी पुष्टि करते हुए कहा है कि हम हर धमकी को गंभीरता से लेते हैं। हमारे पास हर गंभीर खतरे को परखने और उससे निपटने की प्रक्रिया होती है।
IS ने ब्रिटिश चैट साइट पर दी धमकी
आतंकी संगठन इस्लामिक स्टेट ने ब्रिटिश चैट साइट पर स्टेडियम की फोटो पोस्ट की, जिसके ऊपर ड्रोन उड़ रहे थे। इस पोस्ट के साथ भारत-पाकिस्तान मैच की तारीख 9/06/2024 भी दी थी।
धमकी के बाद बढ़ाई सुरक्षा
इस धमकी के बाद सुरक्षा उपायों की एक बार फिर से जांच की जा रही है और साथ ही सुरक्षा उपाय भी बढ़ाए जा रहे हैं। न्यूयॉर्क की गवर्नर कैथी होचुल ने कहा कि वैसे तो इस समय कोई सुरक्षा खतरा नहीं है, लेकिन फिर भी हम इसे गंभीरता से ले रहे हैं। हमारा प्रशासन संघीय कानून प्रवर्तन और नासाउ काउंटी के साथ लगातार जुड़ा हुआ है। ताकि न्यूयॉर्क और यहां आने वाले लोगों की सुरक्षा सुनिश्चित की जा सके।
धमकी के बाद ICC भी एक्टिव
आतंकी हमले की धमकी के बाद आईसीसी भी एक्टिव हो गई है। आईसीसी के एक अधिकारी ने कहा, हर व्यक्ति की सुरक्षा हमारी पहली प्राथमिकता है। हम इस पर बिलकुल भी नरमी नहीं बरत सकते हैं। हम मेजबान देश के साथ मिलकर सुनिश्चित कर रहे हैं कि सुरक्षा को लेकर किसी तरह का कोई खतरा ना हो। हम सुरक्षा उपायों को लगातार मॉनीटर भी कर रहे हैं।
इसी स्टेडियम में होगा भारत-बांग्लादेश वॉर्मअप मैच
भारत-पाकिस्तान के मैच से पहले भारतीय टीम इसी मैदान पर बांग्लादेश के साथ वार्मअप मैच खेलेगी। इस स्टेडियम में टी20 वर्ल्ड कप के 8 मैच होंगे। स्टेडियम की दर्शक क्षमता 30,000 है।