Rohit Sharma T20 international Retirement: भारतीय क्रिकेट टीम के लिए 29 जून, 2024 की तारीख यादगार बन गई है। इस दिन ने भारतीय टीम को कई संजोने वाले पल दिए हैं। इसी तारीख को भारतीय टीम के दो सूरमाओं ने टी20 क्रिकेट से संन्यास का एलान किया है। विराट कोहली के बाद अब कप्तान रोहित शर्मा (Rohit Sharma) ने भी संन्यास का एलान भी किया है। संन्यास का एलान करते हुए रोहित शर्मा ने कहा कि इससे बेहतर समय कुछ और नहीं हो सकता। उन्होंने कहा- मैं इस ट्रॉफी और टी20 विश्व कप जीतने के लिए बेताब था। मैं इसे जीतना चाहता था और अब ऐसा हो गया है। खुश हूं कि इस बार हम कामयाब रहे हैं।
It's your Captain Rohit Sharma signing off from T20Is after the #T20WorldCup triumph! 🏆
— BCCI (@BCCI) June 29, 2024
He retires from the T20I cricket on a very special note! 🙌 🙌
Thank you, Captain! 🫡#TeamIndia | @ImRo45 pic.twitter.com/NF0tJB6kO1
रोहित शर्मा ने कहा कि वह टेस्ट और वनडे प्रारूपों में भारत के लिए खेलते रहेंगे, लेकिन वह सबसे छोटे फॉर्मेट से पीछे हट रहे हैं। रोहित ने मैच के बाद प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान भारत के ऐतिहासिक दूसरे टी20 विश्व कप खिताब का जश्न मनाते हुए कहा, ‘अलविदा कहने का इससे बेहतर समय नहीं हो सकता।’
Happy Retirement idolo 🥹
— Immy|| 🇮🇳 (@TotallyImro45) June 29, 2024
Rohit Sharma on his last T20i 😭👇#T20WorldCup | #INDvSA | #RohitSharma𓃵 pic.twitter.com/Xir6v6gIqf
रोहित शर्मा ने 19 सितंबर, 2007 में टी20 अंतर्राष्ट्रीय में डेब्यू किया था और टी20 विश्व कप जीतने के साथ ही इसका अंत कर दिया। इन 17 वर्षों में रोहित एक बल्लेबाज के रूप में अभूतपूर्व ऊंचाइयों तक पहुंचे। उन्होंने 159 टी20 अंतरराष्ट्रीय मैचों में 32.05 की औसत से 4231 रन बनाए। इस प्रारूप में उनके पांच शतक किसी भी भारतीय बल्लेबाज द्वारा सर्वाधिक हैं। इसके अलावा उनके नाम 32 अर्धशतक भी हैं। हालांकि, वह आईपीएल खेलते रहेंगे और वनडे-टेस्ट में टीम इंडिया की कप्तानी करते रहेंगे।
टूर्नामेंट में खूब चला रोहित का बल्ला
इस टी20 विश्व कप में रोहित शर्मा काफी अच्छे फॉर्म में दिखाई दिए. वह टूर्नामेंट में सबसे ज़्यादा रन बनाने वाले दूसरे बल्लेबाज़ रहे। रोहित ने 8 मैचों की 8 पारियों में 36.71 की औसत और 156.71 के स्ट्राइक रेट से 257 रन बनाए। इस दौरान उन्होंने तीन अर्धशतक भी जमाए। इस टूर्नामेंट में रोहित ने 24 चौके और 15 छक्के लगाए।
भारत नाम हुई T-20 वर्ल्ड कप की ट्रॉफी, रोहित की सेना ने SA को चटाई धूल