RCB vs GTDream 11 Prediction, IPL 2024: इंडियन प्रीमियर लीग के 52वें मैच में आज रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु और गुजरात टाइटन्स के बीच मुकाबला खेला जाएगा। इस सीजन में बेंगलुरु और गुजरात एक-दूसरे का आमना-सामना कर चुकी हैं, जिसमें बेंगलुरु ने गुजरात को 9 विकेट से करारी शिकस्त दी थी। बेंगलुरु के लिए प्लेऑफ में पहुंचने के लिए आने वाले सभी मुकाबले करो या मरो जैसे होंगे। अगर आरसीबी को प्लेऑफ की राह में बने रहना है तो उसको हर मैच जीतना होगा।
चिन्नास्वामी स्टेडियम में होगा मैच
भारतीय समयानुसार ये मैच 7.30 बजे से बेंगलुरु के चिन्नास्वामी स्टेडियम में खेला जाएगा। इस सीजन में आरसीबी ने अब तक 10 में से 3 मुकाबलों में जीत हासिल की है। उसी के साथ वह प्वॉइंट्स टेबल में 10वें पायदान पर है। वहीं, गुजरात 10 मैचों में से 4 मुकाबलों में जीत के साथ प्वॉइंट्स टेबल में चौथे पायदान पर हैं।
शुभमन से अच्छी पारी की उम्मीद
गुजरात के कप्तान शुभमन गिल से इस बार अच्छी पारी की उम्मीद की जा रही है। वह अपनी पारी की अच्छी शुरुआत तो करते हैं, लेकिन लंबी पारी नहीं खेल पाते हैं। इस मैच में उन पर सबकी निगाहें टिकी हैं।
RCB vs GT Dream 11 Prediction:
विकेटकीपर
दिनेश कार्तिक, रिद्धिमान साहा
बल्लेबाज
विराट कोहली, विल जैक्स, साईं सुदर्शन
ऑलराउंडर
ग्लैन मैक्सवेल, कैमरून ग्रीन
गेंदबाज
मोहम्मद सिराज, यश दयाल, नूर अहमद, राशिद खान
बेंगलुरु Vs गुजरात हेड टू हेड
आईपीएल टूर्नामेंट में बेंगलुरु और गुजरात एक-दूसरे से 4 मैचों में भिड़ीं हैं। इन 4 मैचों में बेंगलुरु ने 2 मैच जीते हैं, जबकि गुजरात ने 2 मैचों में जीत दर्ज की है।
रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु संभावित-11: फाफ डु प्लेसिस (कप्तान), विराट कोहली, विल जैक्स, ग्लैन मैक्सवेल, कैमरून ग्रीन, दिनेश कार्तिक (विकेटकीपर), रजत पाटीदार, कर्ण शर्मा, लॉकी फर्ग्यूसन, मोहम्मद सिराज, यश दयाल।
इम्पैक्ट प्लेयर-
महिपाल लोमरोर
गुजरात टाइटन्स संभावित-11: शुभमन गिल (कप्तान), रिद्धिमान साहा (विकेटकीपर), डेविड मिलर, अजमतुल्लाह उमरजई, राहुल तेवतिया, शाहरुख खान, राशिद खान, आर साईं किशोर, नूर अहमद, मोहित शर्मा, संदीप वारियर।
इम्पैक्ट प्लेयर-
साईं सुदर्शन