भारत के स्टार ऑफ स्पिनर रविचंद्रन अश्विन के परिवार में मेडिकल इमरजेंसी हुई, जिसके कारण वो आगे के मैचों में नहीं खेल पाएंगे। आज के मुकाबले में भी अश्विन टीम इंडिया के साथ नहीं होंगे। आपको बता दें, भारत और इग्लेंड के बीच के पांच मैचों की टेस्ट सीरिज का तीसरा मुकाबला गुजरात के राजकोट में खेला जा रहा है। बीच मैंच से आर अश्विन बाहर हो गए हैं। कल ही राजकोट टेस्ट में 500 विकेट लेकर रविचंद्रन अश्विन टीम इंडिया के इतिहास रचा था।
अश्विन ने अपना 500वां शिकार जैक क्राउली को बनाया। राजकोट टेस्ट मैच में दूसरे दिन का खेल खत्म होने के बाद अश्विन ने अपनी इस उपलब्धि पर बात की और इसे अपने पिता को समर्पित किया। उन्होंने कहा कि मेरे पिताजी मेरा हर मैंच देखते है। मैंच देखते समय उनकी हालत हार्ट अटैक जैसी रहती है। इसलिए ही उनका स्वास्थ्य खराब हुआ है।
BCCI ने कहा है कि हम उनके इस गंभीर परिस्थिति में भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) और टीम के साथी प्लेयर्स और स्टाफ समेत सभी सदस्यों का सदस्यों का रविचंद्रन अश्विन और उनके परिवार को पूरा सपोर्ट है। बीसीसीआई ने कहा कि खिलाड़ियों और उनके परिवार का स्वास्थ्य सबसे जरूरी है। BCCI और टीम अश्विन को ऐसी स्थिति में हर सुविधा देना जारी रखेगी। कोई भी जरूरत होगी, तो उसके लिए अश्विन से बातचीत जारी रहेगी।
टीम इंडिया अश्विन के बिना 10 खिलाड़ियों के साथ खेलेगी। और बताया जा रहा है कि वह अगले मैचों के लिए भी उपलब्ध नही होंगे।
ICC के सब्स्टीट्यूट प्लेयर के लिए नियम
आईसीसी के नियम तय करते हैं कि खिलाड़ी को अंपायर के साथ बातचीत करनी होगी, इसके बाद ही सब्स्टीट्यूट प्लेयर को मैदान में उतरने की अनुमति मिलेगी।
ICC रूल्स के मुताबिक सब्स्टीट्यूट फील्डर के लिए अंपायर अनुमति देंगे।
कोई सब्स्टीट्यूट फील्डर गेंदबाज़ी नहीं करेगा या कप्तान के रूप में कार्य नहीं करेगा। वह अंपायरों की सहमति से विकेटकीपर के रूप में कार्य कर सकता है।