श्रेष्ठ भारत (Shresth Bharat) | Hindi News

Our sites:

|

Follow us on

|

ICC चैम्पियंस ट्रॉफी 2025 के लिए प्राइज मनी का एलान, विजेता टीम होगी मालामाल

Champions Trophy Prize Money 2025: आईसीसी चैम्पियंस ट्रॉफी 2025 की शुरुआत में अब एक हफ्ते से भी कम का समय बचा है। अब चैम्पियंस ट्रॉफी के लिए आईसीसी ने प्राइज मनी का एलान कर दिया है।

Champions Trophy Prize Money 2025: आईसीसी चैम्पियंस ट्रॉफी 2025 की शुरुआत में अब एक हफ्ते से भी कम का समय बचा है। अब चैम्पियंस ट्रॉफी के लिए आईसीसी ने प्राइज मनी का एलान कर दिया है। इस बार यह टूर्नामेंट पाकिस्तान की मेजबानी में ‘हाइब्रिड मॉडल’ के तहत खेला जाना है। इसके मुकाबले पाकिस्तान के तीन शहरों (लाहौर, रावलपिंडी, कराची) और दुबई में होंगे।

टूर्नामेंट का आगाज

टूर्नामेंट का आगाज 19 फरवरी को कराची में पाकिस्तान और न्यूजीलैंड के बीच मुकाबले से होगा। वहीं टीम इंडिया अपना पहला मुकाबला 20 फरवरी को दुबई में बांग्लादेश से खेलेगी।

प्राइज मनी का एलान

अब चैम्पियंस ट्रॉफी के लिए आईसीसी ने प्राइज मनी का एलान कर दिया है। चैम्पियंस ट्रॉफी 2025 की विजेता टीम को 2.24 मिलियन डॉलर (लगभग 19.46 करोड़ रुपये) मिलेंगे। वहीं उपविजेता टीम को 1.12 मिलियन डॉलर (लगभग 9.73 करोड़ रुपये) मिलेंगे।

प्राइज मनी का विवरण

सेमीफाइनल हारने वाली दोनों टीम को एक समान 560,000 डॉलर (लगभग 4.86 करोड़ रुपये) मिलेंगे। चैम्पियंस ट्रॉफी में हर मैच मायने रखेगा। ग्रुप स्टेज में मैच जीतने पर टीम को 34000 डॉलर (लगभग 29.53 लाख रुपये) मिलेंगे।

पांचवें एवं छठे स्थान पर रहने वाली टीम को एक समान 350000 डॉलर (लगभग 3.04 करोड़ रुपये) मिलेंगे। जबकि सातवें और आठवें स्थान पर रहने वाली टीम को एक समान 140000 (लगभग 1.22 करोड़ रुपये) डॉलर मिलेंगे।

इसके अलावा सभी आठ टीमों को इस प्रतियोगिता में भाग लेने के लिए 125000 डॉलर (लगभग 1.09 करोड़ रुपये) की गारंटी दी जाएगी। आईसीसी इस टूर्नामेंट में कुल 6.9 मिलियन डॉलर (लगभग 60 करोड़ रुपये) की पुरस्कार राशि बांटेगी। यह 2017 की तुलना में 53 प्रतिशत ज्यादा है।

Champions Trophy 2025 के लिए चुनी गई भारतीय टीम

रोहित शर्मा (कप्‍तान), विराट कोहली, शुभमन गिल (उपकप्‍तान), श्रेयस अय्यर, केएल राहुल, हार्दिक पांड्या, अक्षर पटेल, वॉशिंगटन सुंदर, कुलदीप यादव, हर्षित राणा, मोहम्‍मद शमी, अर्शदीप सिंह, वरुण चक्रवर्ती, ऋषभ पंत, रवींद्र जडेजा।

चैम्पियंस ट्रॉफी के ग्रुप

ग्रुप ए – पाकिस्तान, भारत, न्यूजीलैंड, बांग्लादेश

ग्रुप बी – दक्षिण अफ्रीका, ऑस्ट्रेलिया, अफगानिस्तान, इंग्लैंड

चैम्पियंस ट्रॉफी का फुल शेड्यूल

19 फरवरी- पाकिस्तान बनाम न्यूजीलैंड, कराची

20 फरवरी- बांग्लादेश बनाम भारत, दुबई

21 फरवरी- अफगानिस्तान बनाम साउथ अफ्रीका, कराची

22 फरवरी- ऑस्ट्रेलिया बनाम इंग्लैंड, लाहौर

23 फरवरी- पाकिस्तान बनाम भारत, दुबई

24 फरवरी- बांग्लादेश बनाम न्यूजीलैंड, रावलपिंडी

25 फरवरी- ऑस्ट्रेलिया बनाम साउथ अफ्रीका, रावलपिंडी

26 फरवरी- अफगानिस्तान बनाम इंग्लैंड, लाहौर

27 फरवरी- पाकिस्तान बनाम बांग्लादेश, रावलपिंडी

28 फरवरी- अफगानिस्तान बनाम ऑस्ट्रेलिया, लाहौर

1 मार्च- साउथ अफ्रीका बनाम इंग्लैंड, कराची

2 मार्च- न्यूजीलैंड बनाम भारत, दुबई

4 मार्च- सेमीफाइनल-1, दुबई

5 मार्च- सेमीफाइनल-2, लाहौर

9 मार्च- फाइनल, लाहौर (भारत के फाइनल में पहुंचने पर दुबई में खेला जाएगा)

10 मार्च- रिजर्व डे


संबंधित खबरें

वीडियो

Latest Hindi NEWS

Mahakumbh 2025 | shreshth bharat
महाकुंभ में श्रद्धालुओं का सैलाब, 3 मिलियन से अधिक ने त्रिवेणी संगम में लगाई डुबकी
Security Forces In Kupwara | shreshth bharat
कुपवाड़ा में सुरक्षा बलों का बड़ा ऑपरेशन, हथियार और गोला-बारूद बरामद
Royal Challengers Bengaluru | rcb | gg | shreshth bharat
WPL 2025 में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु की शानदार जीत, पहले ही मैच बनाया रिकॉर्ड
Weather Forecast Today | shreshth bharat
कहीं तेज हवा तो कहीं धूप, जानें कैसा रहेगा आज के मौसम का मिजाज
aaj ka rashifal | shreshth bharat
Aaj Ka Rashifal: इन राशियों पर होगी धन की वर्षा, जानें आज का राशिफल
Ajit Pawar
महाराष्ट्र में एनसीपी अजीत पवार ने किया 7 सदस्यीय टीम कोर ग्रुप का गठन