Local players reservation in IPL: आईपीएल में अलग-अलग राज्यों और शहरों के नाम पर टीमें हैं। फ्रेंचाइजी उस जगह की पहचान बन जाती है। हालांकि, कई बार ऐसा हुआ है कि टीमों में उन शहरों या राज्यों के प्लेयर्स ही मौजूद नहीं रहते हैं। इसी को लेकर कांग्रेस के नेता कार्ति चिदंबरम ने बीसीसीआई से अनोखी मांग की है।
कांग्रेस नेता कार्ति चिदंबरम हमेशा अपने बयानों को लेकर चर्चाओं में रहते हैं। उन्होंने ‘एक्स’ पर पोस्ट कर लिखा कि सभी शहरों ने टीमों के साथ एक खास रिश्ता बनाया है, लेकिन सिर्फ नाम काफी नहीं है। वहां के प्लेयर्स भी टीम में जरूर होने चाहिए, जिसके लिए बीसीसीआई को IPL में एक कोटा तय करना चाहिए।
बता दें कि IPL 2024 का 16वां सीजन अब अंतिम पड़ाव पर है। इसी के साथ प्लेऑफ के लिए 4 टीमें निर्धारित की जा चुकी है। IPL की शुरूआत 2008 में की गई थी, जिसने कई भारतीय खिलाड़ियों को एक नई पहचान दी है।
कार्ति चिदंबरम ने ‘एक्स’ पर क्या कहा?
कार्ति चिदंबरम ने ‘एक्स’ पर कहा, मुझे क्रिकेट पसंद है, लेकिन मैं आईपीएल नहीं देखता। यह बहुत क्लीयर है कि टीमों ने शहरों का नाम लेकर उनके साथ एक बॉन्ड बनाया है, लेकिन मुझे लगता है कि प्लेइंग 11 में एक स्थानीय (राज्य, शहर, जोन) खिलाड़ी को रखना अनिवार्य होना चाहिए।
While I like cricket, I don't watch @IPL. It's very clear that cities have built a bond with teams which carry their name, but unfortunately, there is no other connection to the city other than the name, I think there must be a mandatory “local” (city, state, zone) player…
— Karti P Chidambaram (@KartiPC) May 19, 2024
आईपीएल 2024 के 16वें सीजन में चार टीमों ने प्लेऑफ के लिए क्वालिफाई किया है, जिसमें कोलकाता नाइटराइडर्स, सनराइजर्स हैदराबाद, राजस्थान रॉयल्स और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु शामिल हैं। पहले मैच में KKR का मुकाबला SRH से होगा। जो टीम मैच जीत जाएगी, वह सीधा फाइनल में प्रवेश करेगी। दूसरे क्वालिफायर में RCB और RR के मुकाबला खेला जाएगा। जो टीम इस मैच को जीतेगी, वह पहले मैच की हारी हुई टीम से भिड़ेगी। इन दोनों टीमों में जो जीत जाएगी, वह फाइनल के लिए प्रवेश कर जाएगी। IPL 2024 का फाइनल मुकाबला 26 मई को चेन्नई के एम. ए. चिदम्बरम स्टेडियम में खेला जाएगा।