IPL 2024 Mumbai Indians: आईपीएल 2024 में रोहित शर्मा से कप्तानी लेकर हार्दिक पांड्या को कमान देना एक ऐसा विवादित फैसला रहा है जिसकी छाप शायद इस पूरे सीजन में पड़ने जा रही है। रोहित जैसी शख्सियत को नजरअंदाज करना आसान नहीं और ये नजारा एक बार फिर तब देखने के लिए मिला जब चंडीगढ़ में मुंबई इंडियंस और पंजाब किंग्स का मैच हुआ।
रोहित के सामने हार्दिक की ना चली!
इस मैच के दौरान एक ऐसा मौका आया जब युवा गेंदबाज आकाश मधवाल हार्दिक पांड्या की जगह रोहित शर्मा से इनपुट लेते हुए नजर आए। असल में इस मुकाबले में इतने उतार-चढ़ाव आए कि एक बार को मुंबई इंडियंस ये मैच हारते हुए दिखाई देने लगी।
पंजाब किंग्स के दो बल्लेबाजों का शो इसके लिए जिम्मेदार था जिसमें एक थे शशांक जिन्होंने 25 गेंदों पर 41 रन बनाए। लेकिन असली खिलाड़ी थे आशुतोष जिन्होंने 25 गेंदों पर 61 रनों की तूफानी पारी खेली।
अंतिम ओवर का मामला
आशुतोष के विकेट के बाद जब लगने लगा कि मुंबई ने मैच में कंट्रोल हासिल किया। लेकिन तभी कगिसो रबाडा ने छक्का मारकर एक बार फिर से हार्दिक पांड्या के माथे पर पसीना ला दिया। हार्दिक ने अंतिम ओवर युवा आकाश मधवाल को दिया। इस ओवर में जीत के लिए 12 रन चाहिए थे।
वीडियो वायरल
अंतिम ओवर का मामला टाइट देखकर रोहित ने कमान अपने हाथ में ले ली। इस पल का वीडियो सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा है। यहां हार्दिक पांड्या रोहित शर्मा की मौजूदगी में आकाश को लगातार सलाह दे रहे थे लेकिन युवा गेंदबाज ने अपने कप्तान से ज्यादा ध्यान पूर्व कप्तान पर दिया।
इसके बाद मधवाल की पहली गेंद पर रबाडा आउट हो गए जिसके चलते पंजाब किंग्स की टीम 19.1 ओवर में आउट हो गई।