श्रेष्ठ भारत (Shresth Bharat) | Hindi News

Our sites:

|

Follow us on

|

IND VS ENG 2nd Test: रोहित शर्मा बनाएंगे दुनिया का सबसे बड़ा रिकॉर्ड! धोनी और सहवाग के रिकॉर्ड पर भी नजर

Rohit sharma

भारत और इंग्लैंड के बीच आज विशाखापत्तनम में सीरीज का दूसरा टेस्ट मैच खेला जाना है। इस टेस्ट सीरीज में भारतीय कप्तान रोहित शर्मा एक नया वर्ल्ड रिकॉर्ड बनाने के बेहद करीब हैं। अभी तक रोहित शर्मा इंटरनेशनल क्रिकेट में 590 छक्के जड़ चुके हैं। अगर वो इस मैच में या इस सीरीज में 10 छक्के और लगा देते हैं तो वो इंटरनेशनल क्रिकेट में 600 छक्के लगाने वाले दुनिया के पहले खिलाड़ी बन जाएंगे। सबसे ज्यादा छक्के लगाने की लिस्ट में रोहित शर्मा के बाद नंबर आता है क्रिस गेल है, गेल ने इंटरनेशनल क्रिकेट में 553 छक्के लगाए हैं। सबसे ज्यादा छक्के लगाने की लिस्ट में तीसरे नंबर पर आते हैं पाकिस्तान के शाहिद अफरीदी। अफरीदी ने 476 छक्के लगाए हैं।

भारत की ओर से टेस्ट मैचों में सबसे ज्यादा छक्के लगाने की लिस्ट में वीरेंद्र सहवाग सबसे ऊपर हैं उन्होंने 90 छक्के लगाए हैं , 78 छक्के लगाकर महेंद्र सिंह धोनी इस लिस्ट में दूसरे नंबर पर आते हैं। वहीं, तीसरे नंबर पर रोहित शर्मा हैं जिन्होंने टेस्ट क्रिकेट में अभी तक 77 छक्के लगाए हैं। अगर सीरीज में वो दो छक्के और लगा देते हैं तो धोनी का रिकॉर्ड तोड़ देंगे।

हिटमैन के नाम से मशहूर भारतीय कप्तान रोहित शर्मा ने अब तक अपने इंटरनेशनल कैरियर में 55 टेस्ट, 262 वनडे और 151 टी20 खेले हैं। टेस्ट में उनके नाम 45.23 की औसत से 3800 रन, वनडे में 49.12 की औसत से 10,709 रन और टी20 में 139.97 के स्ट्राइक रेट से 3974 रन हैं। टेस्ट मैचों में उनके नाम 10 शतक और 16 अर्धशतक हैं। वहीं, वनडे मैचों में उनहोंने 31 शतक और 55 अर्धशतक लगाए हैं। टी20 में भी उनका बल्ला खूब बोला है, उनके नाम पांच शतक और 29 अर्धशतक हैं।

रोहित शर्मा ने 262 वनडे मैच खेलते हुए 323 छक्के लगाए हैं, वहीं, 151 टी20 मैचों में उन्होंने 190 छक्के लगाए हैं। पांच मैचों की सीरीज में इंग्लैंड 1-0 से आगे है। टीम ने पहले मैच में भारत को 28 रन से हराया था। अगर भारत आज का टेस्ट मैच हारता है तो 12 साल बाद पहली बार ऐसा होगा जब भारत घरेलू मैदान पर लगातार दो टेस्ट हारा हो। इस मैदान पर दोनों टीमें दूसरी बार भिड़ेंगी। इससे पहले साल 2016 में सामना हुआ था, तब भारत ने इंग्लैंड को 246 रनों से हरा दिया था।

इंग्लिश टीम में तेज गेंदबाज मार्क वुड की जगह जेम्स एंडरसन को खिलाया गया है। वहीं, स्पिनर जैक लीच चोट की वजह से बाहर हैं, उनकी जगह शोएब बशीर डेब्यू करेंगे।


संबंधित खबरें

वीडियो

Latest Hindi NEWS

Health News
Health News: टॉयलेट सीट पर चलाते हैं फोन, बड़ी बीमारी से हो सकते हैं ग्रसित!
CM DHAMI
Uttarakhand: जनजातीय गौरव दिवस आज, मुख्यमंत्री धामी करेंगे कार्यक्रम का शुभारंभ
UPPSC Exam News Date
UPPSC Exam News Date: UPPSC परीक्षा की नई तारीख का एलान, जानें कब होगा एग्जाम
UPPSC RO-ARO Protest
UPPSC Protest: छात्रों का आंदोलन 5वें दिन भी जारी, जानें कहां फंसा है पेंच
Anshul Kamboj
Ranji Trophy: अंशुल कंबोज ने रचा इतिहास, ऐसा करने वाले बने 6ठें भारतीय गेंदबाज
India Vs South Africa 4th T20
IND vs SA: सीरीज जीतने के इरादे से उतरेगी सूर्या ब्रिगेड, जानें संभावित प्लेइंग11