ICC वर्ल्ड कप 2023 के 42वें मैच में साऊथ अफ्रिका और अफगानिस्तान के बीच भिड़ंत होनी है। दोनों टीमों के बीच मुकाबला अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेला जाएगा। अफगानिस्तान टीम के लिए यह मुकाबला बेहद अहम है। शाहिदी की कप्तानी वाली अफगान टीम इस मुकाबले को बड़े अंतर से जीतकर खुद को सेमीफाइनल की दौड़ में बनाए रख सकती है वहीं साउथ अफ्रीकी टीम बेंच स्ट्रेंथ आजमाने उतरेगी।
भारत और आस्ट्रेलिया के साथ साउथ अफ्रीका वर्ल्ड कप सेमीफाइनल में पहुंच चुका है। आठ अंक के साथ अफगानिस्तान चौथे स्थान के लिये पाकिस्तान और न्यूजीलैंड के साथ दौड़ में है। अब उसे टूर्नामेंट में बने रहने के लिये साउथ अफ्रीका को बड़े अंतर से हराना होगा जो मुमकिन नहीं है। पाकिस्तान और न्यूजीलैंड की तुलना में अफगानिस्तान का रनरेट भी खराब है लिहाजा उसे बड़े अंतर से जीत और दूसरे मैचों के नतीजे अनुकूल रहने की उम्मीद करनी होगी।
साउथ अफ्रीका संभावित XI
टेम्बा बावुमा (कप्तान), क्विंटन डी कॉक, रासी वान डेर डुसेन, एडेन मार्कराम, हेनरिक क्लासेन, डेविड मिलर, मार्को जानसन, एंडिले फेहलुकवायो, केशव महाराज, कैगिसो रबाडा, गेराल्ड कोएत्ज़ी
अफगानिस्तान संभावित XI
रहमानुल्लाह गुरबाज़, इब्राहिम जादरान, रहमत शाह, हशमतुल्लाह शाहिदी (कप्तान), अजमतुल्लाह उमरजई, मोहम्मद नबी, राशिद खान, इकराम अलीखिल, मुजीब उर रहमान, फजलहक फारूकी, नवीन-उल-हक