चीन के हांगझोउ में जारी एशियाई खेलों (Asian Games Hangzhou) में भारत का शानदार प्रदर्शन देखने को मिल रहा है। हांगझोउ में जारी एशियाई खेलों में भारत ने अब तक कुल 64 मेडल अपने नाम कर लिए हैं, जिनमें 14 गोल्ड, 24 सिल्वर और 26 ब्रॉन्ज मेडल शामिल हैं।
5000 मीटर रेस में पारुल ने जीता गोल्ड
भारत की पारुल चौधरी ने महिलाओं की 5000 मीटर रेस में गोल्ड मेडल जीता है. एशियन गेम्स 2023 में भारत का ये 14वां गोल्ड मेडल है. यह एशियाई खेलों में महिलाओं की 5000 मीटर दौड़ में भारत का पहला गोल्ड मेडल है।
Asian Games Live: अन्नू रानी ने जीता सोना
पारुल चौधरी के बाद अन्नू रानी ने भी इतिहास रच दिया है। एशियाड की महिलाओं की भाला-फेंक स्पर्धा में अन्नू ने स्वर्ण जीता है। अपने चौथे प्रयास में सीजन का सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करते हुए उन्होंने 62.92 मीटर भाला फेंका। श्रीलंका की नदीशा दिलहान ने रजत पदक जीता।
तेजस्विन शंकर ने रजत पदक
भारत के तेजस्विन शंकर ने रजत पदक अपने नाम किया है। उन्होंने डेकेथलॉन में यह कामयाबी हासिल की। इस स्पर्धा में 10 अलग-अलग खेल खेले जाते हैं। दो दिन तक यह मुकाबला चलता है। भारत ने इस स्पर्धा में 1974 के बाद कोई पदक जीता है। 1974 में विजय सिंह चौहान ने स्वर्ण और सुरेश बाबू ने कांस्य जीता था।
विद्या ने जीता ब्रॉन्ज मेडल
विद्या रामराज ने 400 मीटर बाधा दौड़ में भारत को मेडल दिलाया है. उन्होंने 55.68 सेकंड का समय लेकर तीसरे स्थान पर रहीं और ब्रॉन्ज मेडल अपने नाम किया।
लवलीना को पेरिस ओलंपिक का कोटा
वर्ल्ड चैंपियन लवलीना बोरगोहेन (75 किलो) ने एशियाई खेलों में फाइनल में पहुंचकर ओलंपिक कोटा हासिल कर लिया। वहीं युवा मुक्केबाज प्रीति पंवार को 54 किलो सेमीफाइनल मुकाबले में हारने के बाद कांस्य से संतोष करना पड़ा. टोक्यो ओलंपिक कांस्य पदक विजेता लवलीना ने सेमीफाइनल में एशियाई चैंपियनशिप रजत पदक विजेता थाईलैंड की बेसन मानिकोन को सर्वसम्मति से लिए गए फैसले में हराया। लंबे कद का फायदा उठाते हुए लवलीना ने शानदार मुक्के जड़े। पहले दौर में पिछड़ने के बाद उनकी प्रतिद्वंद्वी ने आखिरी 3 मिनट में वापसी की कोशिश की, लेकिन सफलता नहीं मिल सकी।
बॉक्सिंग में प्रीति पंवार को मिला ब्रॉन्ज
भारतीय मुक्केबाज प्रीति पंवार को महिलाओं की 54 किग्रा स्पर्धा के सेमीफाइनल में चीन की युआन चांग से हारने के बाद मिला ब्रॉन्ज मेडल।
भारत के अर्जुन सिंह और सुनील सिंह सालाम ने एशियाई खेलों में मंगलवार को पुरूषों की केनोए 1000 मीटर युगल स्पर्धा में कांस्य पदक जीता। भारतीय जोड़ी ने 3 : 53 . 329 सेकंड का समय निकालकर तीसरा स्थान हासिल किया। एशियाई खेलों के इतिहास में केनोए में भारत का यह दूसरा ही पदक है। भारत के सिजि सदानंदन और जॉनी रोमेल ने इससे पहले 1994 में हिरोशिमा खेलों में इसी स्पर्धा में कांस्य पदक जीता था। उजबेकिस्तान के शोखमुरोद खोलमुरादोव और नूरिस्लोम तुखतासिन ने स्वर्ण पदक जीता जबकि कजाखस्तान के तिमोफे येमेलयानोव और सर्जेइ येमेलियानोव को रजत पदक मिला।
भारत के पास कितने पदक
स्वर्णः 15
रजतः 26
कांस्यः 28
कुलः 69