श्रेष्ठ भारत (Shresth Bharat) | Hindi News

Our sites:

|

Follow us on

|

कैसे बचे MOTOGP में रेसर Taiyo Furusato


MotoGP Bharat 2023:

ग्रेटर नोएडा के बुद्धा इंटरनैश्नल सर्किट में MotoGP Bharat की शुरुआत हो चुकी है। बुद्ध इंटरनैश्नल सर्किट में हो रही मोटोजीपी रेस में आज उस समय एक बड़ा हादसा हुआ। आज प्रैक्टिस के  दौरान एक जापानी मोटरसाइकिल रेसर Taiyo Furusato की बाइक में आग लग गई।जैसे ही रेसिंग बाइक स्किड हुई और देखते ही देखते उसमें आग लग गई।लेकिन, ट्रैक पर सभी चौकस थे। जिससे वहां उपस्थित सुरक्षाकर्मी और वहां पर तैनात लोगों ने इस हादसे से रेसर्स और वहां मौजूद लोगों की जान बचा ली और रेसर Taiyo Furusato पूरी तरह से सुरक्षित हैं।

नोएडा में मौसम का मिज़ाज़ बदला और भारी बारिष ने पूरे शहर का माहौल ही बदल कर रख दिया।इसके इतर, इंटरनैश्नल बाइक रेसिंग मोटो जीपी भारत, जो ग्रेटर नोएडा में पहली बार हो रहा है। जापानी मोटरसाइकिल रेसर Taiyo Furusato आज प्रैक्टिस के दौरान बुद्ध इंटरनेशनल सर्किट पर एक टर्न करते समय अचानक से उनकी बाइक स्किड कर गई। जिससे उनके बाइक का कंट्रोल उनके हाथ से छूट गया। देखते ही देखते वो बाइक समेत गिर पड़े और कुछ दूर तक बाइक के साथ घिसटते हुए चले गए। इतने में बाइक में आग लग गई। हादसे को देखते हुए मौके पर तत्काल सुरक्षा कर्मी और ग्राउंड स्टाफ पहुंच गए। जिससे चौकस सिक्योरिटी ने उन्हें सुरक्षित बाइक से उतार लिया और टाइयो फर्सोटो पूरी तरह से सुरक्षित हैं।

इंडियन ग्रां प्री का पहला क्रैश
दुनिया भर से आए दिग्गज रेसर्स MotoGP रेस में हिस्सा ले रहे हैं। टाइयो फर्सोटो जापानी मोटरसाइकिल रेसर हैं, जो वर्तमान में मोटो3 विश्व चैम्पियनशिप में होंडा टीम एशिया के लिए रेस कर रहे हैं। उन्होंने पहले एशिया टैलेंट कप में भाग लिया था और 2021 में वह चैंपियनशिप जीती थी। नोएडा में हो रहे Moto-3 चैंपियनशिप के प्रैक्टिस सेशन की शुरूआत सुबह 9 बजे हुई है। ये इंडियन ग्रां प्री का पहला क्रैश था।

मोटोजीपी में हादसा,स्किड होने के बाद बाइक में लगी आग

Indian MotoGP रेस में इस समय प्रेक्टिस चल रही है। कल इसकी फाइनल रेस होगी। इसे पहले विभिन्न देशों से आए बाइक राइडर्स रेस में अपनी जगह बनाने के लिए जुटे हुए है।
उधर पुलिस ने याता यात व्यवस्था सुचारु रखने के लिए रेस देखने के लिए अपने वाहन से नहीं आने वाले दर्शकों से पुलिस ने ओला और उबर की कैब के बजाय शटल का प्रयोग करने की अपील की है। इससे यातायात व्यवस्था दुरुस्त रखने में मदद मिलेगी। गौतमबुद्ध नगर पुलिस ने ओला और उबर कंपनी को भी अपने चालकों को बुद्ध सर्किट की बुकिंग नहीं लेने के निर्देश दिए हैं।

 

 


संबंधित खबरें

वीडियो

Latest Hindi NEWS

US Deportation
ट्रंप सरकार का बड़ा फैसला, अमेरिका से अवैध अप्रवासियों भेजा गया भारत
S Jaishankar US Deportation
विपक्ष के सभी सवालों का एस जयशंकर ने राज्यसभा में दिया जवाब, जानें कैसे समझाया
US Illegal Immigrants
क्या है डंकी रूट? जिससे हर कदम पर रहता है जान का खतरा
Garam Masala Benefits
गरम मसाला के फायदे और नुकसान, जानें इसके स्वास्थ्य लाभ और सावधानियां
Vicky Kaushal
विक्की कौशल ने ग्रिशनेश्वर मंदिर में की पूजा-अर्चना, छावा के प्रचार में जुटे
rohit sharma and Jos Buttler
IND vs ENG: इंग्लैंड ने टॉस जीतकर चुनी बल्लेबाजी, विराट कोहली प्लेइंग XI से बाहर