हांगझोउ एशियन गेम्स में भारत ने एक और स्वर्ण पदक जीत लिया हे। भारतीय महिला क्रिकेट टीम ने एशियन गेम्स में कमाल का प्रदर्शन करते हुए गोल्ड मेडल जीता। एशियन गेम्स में शूटिंग के बाद भारत ने यह दूसरा गोल्ड मेडल जीता है। बता दें कि पहले बल्लेबाजी करते हुए भारतीय महिला ने 20 ओवर में 7 विकेट पर 116 रन बनाए थे, जिसके बाद श्रीलंका को 117 रनों का टारगेट मिला था। श्रीलंकाई महिला टीम 20 ओवर में 8 विकेट पर 97 रन ही बना सकी। भारतीय टीम 19 रन से मैच जीतने में सफल रही। स्मृति मंधाना और जेमिमा रोड्रिग्स ने मैच में क्रमशः 46 और 42 रन बनाए जबकि टिटास साधु ने तीन विकेट लेकर भारत के लिए गोल्ड मेडल जीतने की कहानी लिखी। पहली बार भारतीय महिला टीम ने एशियन गेम्स में गोल्ड मेडल जीतने का कमाल कर दिखाया है। इससे पहले श्रीलंका के खिलाफ टॉस जीतकर भारतीय महिला टीम ने पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया था।