IPL में आज आपको चेन्नई सुपर किंग्स और राजस्थान रॉयल्स के बीच में मुकाबला देखने को मिलेगा. ये मुकाबला चेन्नई में खेला जायेगा. दोनों ही टीमों ने अब तक तीन तीन मुकाबले खेले हैं और दोनों ही टीमों ने तीन में से दो दो मुकाबले जीते हैं और एक एक मुकाबला हारा है. राजस्थान रॉयल्स नेट रन रेट के मामले में बेहतर होने के कारण अंकतालिका में दूसरे नंबर पर है वहीं चेन्नई सुपर किंग्स अंकतालिका में 5वें नंबर पर है. बात करे दोनों टीमों के खिलाड़ियों की तो CSK के पास कप्तान धोनी के साथ साथ नए मिस्टर आईपीएल बनते जा रहे ऋतुराज गायकवाड़ है, साथ ही टी-20 के बड़े ऑलराउंडर मोईन अली, पिछले मैच में शानदार पारी खेलने वाले अंजिक्य रहाणे, जडेजा, डेवन कॉनवे के रूप में कई शानदार खिलाड़ी है.
वहीं RR के पास बटलर, कप्तान सैमसन, यशस्वी जायसवाल, हेटमायर, होल्डर, चहल, आर अश्विन जैसे दमदार खिलाड़ी है. दोनों टीमे काफी मजबूत नजर आ रही है, मुकाबला भी रोमांचक होने की पूरी उम्मीद है वैसे भी आईपीएल के इस सीजन में मुकाबले रोमांचक ही हो रहे है. कई मुकाबले में फैंसला अंतिम गेंद पर ही हो रहा है, जिससे दर्शकों को भरपूर रोमांच मिल रहा है. अगर RR इस मुकाबले को जीतती है तो वो शीर्ष पर पहुंच जायेगी वहीं चेन्नई को अंकतालिका में शीर्ष पर पहुंचने के लिए इस मुकाबले को बड़े अंतर से जीतने की जरूरत होगी.