उत्तर प्रदेश में विकास को पंख लगाने के उद्देश्य से शुरू हुए ग्राऊंड ब्रेकिंग सेरेमनी का आज दूसरा दिन है। लखनऊ के इंदिरा गाँधी प्रतिष्ठान में आयोजित ग्राउँड ब्रेकिंग सेरेमनी के दूसरे दिन एफडीआई कान्क्लेव में आज केद्रीय मंत्री पियूष गोयल और मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ पहुचें है। ग्राउँड ब्रेकिंग सेरेमनी के अलग अलग सत्रों में यूपी के विकास और संभावनाओं को लेकर लगातार चर्चा हो रही है। इसी कड़ी में पियूष गोयल ने भी यूपी की बदलती तस्वीर को लेकर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के नेतृत्व में कार्य कर रहे यूपी औद्दोगिक विकास विभाग की जमकर तारीफ की है।
पियूष गोयल ने कहा कि यूपी की चर्चा पूरी दुनिया में हो रही है। प्रधानमंत्री मोदी और यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की डबल इँजन की सरकार ने प्रदेश में असीम संभावनाओ के अवसर खोले हैं। अध्यात्म हो या उद्योग में निवेश यूपी ने कई रिकार्ड कायम किये हैं। एक तरफ प्रधानमंत्री आवास योजन के जरिये लोगों को आवास दिये जा रहे हैं तो वहीं दूसरी तरफ ग्राउँड ब्रेकिंग सेरेमनी के जरिये लाखों लोगों को रोजगार के अवसर भी उपलब्ध करवाये जा रहे हैं। उद्दोग से नये इंफ्रास्ट्रक्चर के रिकार्ड कायम किये जा रहे हैं। अच्छी कानून व्यवस्था और कानून के राज ने निवेशकों को सुरक्षा का भरोसा दिया है। युवा शक्ति और नारी शक्ति पहले से ज्यादा जागरूक है। शायद यही वजह है कि यूपी अब पूरी दुनिया में इंवेस्टमेंट के नये डेस्टिनेशन के रूप में उभर रहा है।
पियूष गोयल के बाद मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने भी निवेशकों को संबोधित करते हुए यूपी में हो रहे विकास के कई उदाहरण पेश किये। साथ ही दुनियाभर से आये निवेशकों को भगवान राम के मंदिर दर्शन के लिए भी आमंत्रित किया है। आपको बता दे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कल ग्राउंड ब्रेकिंग सेरेमनी (जीबीसी 4.0) के जरिए प्रदेश भर में 10 लाख करोड़ से ज्यादा की 14 हजार से अधिक परियोजनाओं का शुभारंभ किया था। कार्यक्रम में दुनिया भर के तकरीबन 4000 प्रतिभागियों के प्रतिभाग कर रहे है, जिसमें जाने माने उद्योगपति, फॉर्च्यून ग्लोबल/इण्डिया 500 कंपनियां, विदेशी निवेशक भागीदार, राजदूत/उच्चायुक्त एवं अन्य प्रतिष्ठित अतिथि सम्मिलित हैं। जीबीसी के उद्घाटन के साथ ही भव्य प्रदर्शनी का भी आयोजन किया गया है जिसमें 9 से ज्यादा विशेष सेक्टर्स को शोकेस किया गया है।
1250 वर्ग मीटर क्षेत्रफल में 3 दिवसीय प्रदर्शनी का आयोजन किया जाएगा। इसमें एआई पवेलियन, टेक्सटाइल, लॉजिस्टिक्स एवं वेयरहाउसिंग, डिफेंस एवं एयरोस्पेस, डेटा सेंटर/इलेक्ट्रॉनिक्स एवं आईटी, ईवी एवं नवीकरणीय ऊर्जा, फिल्म सिटी, मेडिकल इक्विप्मेंट्स व ओडीओपी प्रमुख हैं। साथ ही सेक्टोरल सेशंस का भी आयोजन होगा जिसमें आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (एआई), फॉरेन डायरेक्ट इन्वेस्टमेंट (एफडीआई) व कॉर्पोरेट सोशल रिस्पॉन्सिबिलिटी (सीएसआर) के क्षेत्र में उत्तर प्रदेश की वर्तमान स्थिति और भविष्य की रूपरेखा को दर्शाने का प्रयास है।