श्रेष्ठ भारत (Shresth Bharat) | Hindi News

Our sites:

|

Follow us on

|

राजस्थान में बाबा बालकनाथ का कितना जलवा ?


राजस्थान विधानसभा चुनाव के दौरान मुख्यमंत्री की रेस में जो नाम और चेहरे सामने आए उनमें से एक नाम बहुत चर्चा में रहा है। योगी आदित्यनाथ की ही तरह हैं बाबा बालकनाथ। बाबा बालकनाथ योगी हैं। वह उसी नाथ संप्रदाय से ताल्लुक रखते हैं, जिससे यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ रखते हैं। दोनों के संबंध भी बहुत अच्छे भी हैं। बाबा बालकनाथ राजस्थान में बीजेपी के फायरब्रांड नेता की छवि रखते हैं।

महंत बालकनाथ योगी अलवर से सांसद हैं। बीजेपी ने उहें जारा विधानसभा से चुना व मैदान में उतारा है।
बीजेपी के फायरब्रांड नेता में शा ल बाबा बालकनाथ का पहनावा योगी आदित्यनाथ की तरह रहता है।
इसलिए उन्हें लोग राजन का योगी भी कहते हैं।

ये बाबा बालकनाथ हैं। उनकी उम्र 39 साल है। राजस्थान बीजेपी के फायरब्रांड नेता। वह राजस्थान की तिजारा विधानसभा सीट से जीते हैं। हालांकि जिस समय वह राजस्थान विधानसभा का चुनाव लड़ रहे थे, तब वह अलवर जिले से सांसद भी थे। अब देखना होगा कि वह सांसदी पास रखते हैं या विधायक बनते हैं लेकिन लगता है कि बीजेपी ने उन्हें खास मकसद से विधानसभा चुनावों में खड़ा किया। इसी वजह से उन्हें राज्य में मुख्यमंत्री पद का प्रबल दावेदार भी माना जा रहा है।

योगी आदित्यनाथ गोरखपुर में नाथ संप्रदाय के पीठ गोरखधाम के महंत हैं तो बाबा बालकनाथ हरियाणा के रोहतक में मस्तनाथ मठ के महंत। वह महज 06 साल की उम्र में आध्यात्म की दुनिया में चले गए थे।

बालकनाथ जी 16 अप्रैल 1984 को अलवर जिले कोहराना गांव एक यादव परिवार में हुआ था। परिवार कृषि से जुड़ा था लेकिन साधुसंतों की सेवा में खूब लगा रहता था। इसी वजह से बहुत कम उम्र में बालकनाथ महंत चांदनाथ के साथ हनुमानगढ़ मठ चले गए और उनसे आध्यात्म की शिक्षादीक्षा लेने लगे।

बाबा बालकनाथ को राज्य में फायरब्रांड नेता माना जाता है। वह हिंदूत्व की बात करते हैं और भाषणों में प्रखरता से इसकी बातें करते हैं। वह जब अपने चुनाव नामांकन या प्रचार में गए तो कई जगह बुलडोजर से भी गए, जिससे माना गया कि उनका योगी आदित्यनाथ से खास रिश्ता है। वैसे दोनों के नाथ संप्रदाय में होने के कारण एक दूसरे के प्रति खास आत्मीयता है। नाथ संप्रदाय में गोरख पीठ को इस संप्रदाय का अध्यक्ष माना जाता है तो रोहतक की पीठ को उपाध्यक्ष। बालकनाथ नाथ संप्रदाय के आठवें संत माने जाते हैं।

बाबा बालकनाथ वर्ष 2016 में रोहतक के मस्तनाथ मठ के उत्तराधिकारी बने। वह बाबा मस्तनाथ विश्व विद्यालय के चांसलर भी हैं। जब कुछ सर्वे एजेंसियां चुनाव से पहले राजस्थान में सर्वे कर रही थीं तब बाबा बालकनाथ मुख्यमंत्री पद के दूसरे लोकप्रिय दावेदार बनकर उभरे थे। पहली इस पद की पसंद अशोक गहलौत थे।

आपको बताएं कि बाबा बालकनाथ ओबीसी कैटेगरी से आते हैं।बाबा बालकनाथ की पढ़ाई इंटर तक बताई जाती है। जब उन्होंने अपना चुनाव घोषणापत्र भरा तो अपने 45 हजार रुपए घोषित किए थे। साथ ही यह भी बताया था कि सांसद के वेतन के तौर उन्हें जो पैसा मिला, वो दिल्ली की पार्लियामेंट में मौजूद स्टेटबैंक आफ इंडिया ब्रांच में जमा। ये राशि 13 लाख 29 हजार 558 रुपए है। इसी एसबीआई तिजारा में 5000 रुपए जमा हैं।



संबंधित खबरें

वीडियो

Latest Hindi NEWS

PM Narendra Modi
'वंशवाद की राजनीति…', PM मोदी ने श्रीनगर में तीनों परिवारों पर बोला तीखा हमला
ind vs ban
अश्विन के शतक से शुरूआती झटकों से उबरा भारत, जडेजा ने लगाया अर्धशतक
Mathura Train Accident
मथुरा में पटरी से उतरे मालगाड़ी के 25 डिब्बे; कई ट्रेनें निरस्त
Adani Foundation
आंध्र प्रदेश में बाढ़ से बुरे हालात, अडानी फाउंडेशन ने 25 करोड़ रुपये का दिया योगदान
Gorakpur-Lucknow News
रेलवे बोर्ड ने गोरखपुर और लखनऊ के बीच चौथी लाइन को दी मंजूरी
Shoes Vastu Tips
घर की इस दिशा में भूलकर भी न उतारें जूते-चप्पल, वरना हो जाएंगे कंगाल !