इस समय देश में रामनवमी के दौरान होने वाली हिंसा से देश हिला हुआ है, पहले बंगाल में इस तरह की घटना की शुरूआत हुई उसके बाद ऐसी घटना कई राज्यों में घटती चली गई. जिससे देश में अशांति का माहौल बन गया. अभी कल ही बिहार के सासाराम में इस तरह की हिंसा की घटना घटी, जिससे पूरे बिहार में माहौल गर्माया हुआ है, बंगाल में हुई हिंसा के बाद, इसी हिंसा को लेकर राजनीति भी तेज हो गई है. भाजपा लगातार बंगाल की सीएम ममता बनर्जी पर लापरवाही के आरोप लगाती रही है. लेकिन बंगाल की सीएम ममता बनर्जी ने इस हिंसा की जांच CID से कराने के आदेश दे दिए है.
भाजपा ने सीएम ममता बनर्जी पर कई गंभीर आरोप लगाए हैं, केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी ने ममता बनर्जी पर जुलूस के दौरान क्लीन चिट देने का आरोप लगाया है. स्मृति ईरानी ने कहा कि सवाल यह है कि ममता कब तक हिंदू समुदाय पर हमले करती रहेंगी. बीजेपी और टीएमसी एक दूसरे पर इस हिंसा को लेकर आरोप लगा रहे है. इस मामले की CID जांच होगी हालांकि बीजेपी के नेता शुभेंदु अधिकारी ने हावड़ा हिंसा में विदेशी साजिश बताते हुए मामले की CBI जांच की भी मांग की है.