हैदराबाद: केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने सीआईएसएफ के स्थापना दिवस पर दो टूक शब्दों में यह साफ कर दिया कि आतंकवाद अलगाववाद और देश विरोधी नीतियों पर उनके सरकार की जीरो टॉलरेंस नीति जारी रहेगी। उन्होंने साफ कहा कि मोदी सरकार आतंकवाद हो या अलगाववाद इस तरह के किसी भी गतिविधि को बर्दाश्त नहीं करेगी।
सीआईएसएफ के 54 वें स्थापना दिवस पर बतौर मुख्य अतिथि शाह ने कहा कि मोदी सरकार देश की 5 ट्रिलियन अर्थव्यवस्था बनाने के लक्ष्य के साथ तेजी से काम कर रही है। आतंकवाद के खिलाफ सेंट्रल आर्म्ड पुलिस फोर्स (CAPF) के भूमिका को जोर देते हुए कहा कि इस लड़ाई में CAPF की भूमिका महत्वपूर्ण रही है। शाह ने कहा कि अब कश्मीर में हिंसा और आतंकवाद काफी कम हो चुका है।
जबकि वामपंथी चरमपंथ प्रभावित इलाकों में उग्रवाद भी पहले के मुकाबले काफी कम हुआ है। आज आम लोगों का भरोसा मोदी सरकार पर बढ़ता जा रहा है। शाह ने कहा कि अब अलगाववादी और चरमपंथी लोग भी मुख्यधारा में लौट रहे हैं।