प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी लोकसभा चुनाव के बीच 12 और 13 मई को बिहार के दौरे पर है। पीएम मोदी वहां अपने प्रत्याशियों के लिए चुनाव प्रचार कर रहे हैं। इसी बीच पीएम मोदी ने पटना के पटना साहिब गुरुद्वारे का दौरा किया और वहां मत्था टेका। प्रधानमंत्री का गुरुद्वारे में एक अलग ही रूप देखने को मिला। पीएम मोदी सिर पर भगवा रंग की पग (पगड़ी) पहने हुए थे। उन्होंने वहां पर सेवादारो के साथ मिलकर पहले रोटी बनवाई और उसके बाद सब्जी बनाते नजर आए। पीएम मोदी ने सेवादारों के साथ मिलकर लंगर में खाना परोसा, जिसका वीडियो भी सामने आया है।
पीएम मोदी का लंगर परोसने का वीडियो आया सामने
पीएम मोदी ने पटना शहर के तख्त श्री हरमिंदर गुरुद्वारे पहुंचकर माथा टेका और अरदास की। उसके बाद पीएम मोदी ने प्रसाद खाया और वहां के सेवादारों के साथ मिलकर लंगर भी परोसा। पीएम मोदी यहां पर करीब 20 मिनट तक रहे और अलग-अलग सेवाओं को करते हुए नजर आए।
पीएम के आने से पहले कमेटी ने की थी तैयारियां
पीएम मोदी के गुरुद्वारे में आने से पहले गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी के द्वारा पूरी तैयारियां कर ली गई थीं। उनके यहां आने से पहले सभी के लिए हाई अलर्ट जारी किया गया था। बता दें कि प्रधानमंत्री कंगन घाट से चौक रास्ते के जरिए गुरुद्वारा पहुंचे थे। यहां उनका स्वागत गुरुद्वारे की मर्यादाओं को ध्यान में ही रखकर किया गया।
पीएम मोदी ने गुरुद्वारे में मत्था टेका तो उन्हें जत्थेदार ज्ञानी बलदेव की तरफ से गुरुघर का आशीष यानि सिरोपा दिया गया। इसी के साथ प्रधानमंत्री ने वहां पर गुरु महाराज के बचपन से जुड़े शस्त्रों को भी देखा।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के गुरुद्वारा पटना साहिब के दौरे पर केंद्रीय मंत्री अश्विनी चौबे ने कहा, हमारे प्रधान सेवक नरेंद्र मोदी ने इस पवित्र स्थान का दौरा किया और गुरु गोबिंद सिंह के प्रति सम्मान व्यक्त किया और ‘सेवा’ भी की। उन्होंने अपना आदर्श प्रस्तुत किया है। ‘तन समर्पित, मन समर्पित, और ये जीवन समर्पित’ का विचार है।