देश के राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार अजीत डोभाल ने चीन और पाकिस्तान को जमकर धो डाला. आज SCO देशों के राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकारों की बैठक हुई. इस बैठक में भारत के राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार अजीत डोभाल ने पाकिस्तान और चीन की जमकर खबर ली. भारत के NSA अजीत डोभाल ने दोनों देशों की खबर लेते हुए कहा कि आतंकवाद की कोई भी गतिविधि, चाहे उसके पीछे जो भी वजह हो, कीस कड़ी निंदा होनी चाहिए. अजीत डोभाल ने चीन की विस्तारवादी नीति और पाकिस्तान की आतंकवाद नर्सरी पर हमला बोला. अजीत डोभाल ने ये आज शंघाई सहयोग संगठन (SCO) की बैठक के दौरान ये सब बातें कही.
डोभाल ने कहा कि विश्व सुरक्षा इस समय कई चुनौतियों का सामना कर रही है. SCO के सदस्य देशों को एक दूसरे की संप्रभुता और क्षेत्रीय अखंडता, एक दूसरे की सीमाओं का आपस में सम्मान करना चाहिए. पाकिस्तान और चीन को लकेर अजीत डोभाल बहुत ही हमलावार नजर आ रहे थे. इस मीटिंग में चीन और पाकिस्तान वर्चुअली रूप से हिस्सा ले रहे थे. इस बार शंघाई सहयोग संगठन की अध्यक्षता भारत के पास है. ये बैठक देश की राजधानी दिल्ली में ही हो रही है. इस संगठन की अगली अहम बैठक इस संगठन के सदस्य देशों के रक्षा मंत्रियों के बीच होगी. ये बैठक भी नई दिल्ली में ही आयोजित होगी.
आपको बता दे कि शंघाई सहयोग संगठन (SCO) में भारत, पाकिस्तान, चीन के अलावा रूस, कजाकिस्तान, किर्गिस्तान, तजाकिस्तान, उज्बेकिस्तान है साथ ही चार ऑब्जर्वर देश अफगानिस्तान, बेलारूस, ईरान और मंगोलिया है. SCO से आर्मीनिया, अजरबैजान, कंबोडिया, नेपाल, श्रीलंका, तुर्की डायलॉग पार्टनर के रूप में जुड़े हुए हैं.