प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी 31 अक्टूबर को दिल्ली में एक कार्यक्रम में हिस्सा लेंगे जो ‘मेरी माटी मेरा देश’ अभियान के तहत आयोजित अमृत कलश यात्रा के समापन का प्रतीक होगा। ये जानकारी संस्कृति मंत्रालय ने शुक्रवार को दी। मंत्रालय ने कहा कि विजय चौक और कर्तव्य पथ पर आयोजित होने वाले दो दिन के कार्यक्रम में 766 जिलों के 7 हजार ब्लॉकों से अमृत कलश यात्री उपस्थित रहेंगे।
मंत्रालय ने एक बयान में कहा कि प्रधानमंत्री मोदी ‘मेरी माटी मेरा देश’ अभियान के अंतिम कार्यक्रम को संबोधित करेंगे। इस कार्यक्रम के दौरान एक स्वायत्त निकाय – मेरा युवा भारत (एमवाई भारत) का शुभारंभ भी होगा – जो सरकार का ध्यान युवाओं के नेतृत्व वाले विकास पर केंद्रित करने और युवाओं को विकास का “सक्रिय संचालक” बनाने में मदद करेगा।
मंत्रालय ने कहा “इस स्वायत्त निकाय का उद्देश्य युवाओं को सामुदायिक परिवर्तन एजेंट और राष्ट्र निर्माता बनने के लिए प्रेरित करना है जिससे वे सरकार और नागरिकों के बीच ‘युवा सेतु’ के रूप में कार्य कर सकें।”
ये भारत की आजादी के 75 साल पूरे होने का जश्न मनाने के लिए 12 मार्च, 2021 को शुरू हुए दो साल लंबे अभियान ‘आजादी का अमृत महोत्सव’ के समापन का भी प्रतीक होगा।
मंत्रालय के मुताबिक ‘आजादी का अमृत महोत्सव’ के तहत पूरे देश में उत्साही जनभागीदारी के साथ दो लाख से ज्यादा कार्यक्रम आयोजित किए गए हैं। बयान में कहा गया है कि ‘मेरी माटी मेरा देश’ के अंतिम आयोजन के लिए 36 राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों से 20 हजार से ज्यादा अमृत कलश यात्री 30-31 अक्टूबर को कर्तव्य पथ और विजय चौक पर आयोजित होने वाले दो दिन के कार्यक्रम में हिस्सा लेने के लिए विशेष ट्रेन, बसों और स्थानीय परिवहन जैसे अलग-अलग साधनों से 29 अक्टूबर तक राष्ट्रीय राजधानी पहुंच रहे हैं।