बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे के घर जाकर मुलाकात की. इस मुलाकात के दौरान राहुल गांधी और बिहार के डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव भी यहां मौजूद रहे. 2024 के लोकसभा के चुनावों में अब ज्यादा समय शेष नहीं बचा है इसलिए विपक्ष भाजपा के खिलाफ रणनीति बनाने में लगा हुआ है नीतीश कुमार की मल्लिकार्जुन खड़गे से मुलाकात भी इसी का हिस्सा हो सकती है. राहुल गांधी को सूरत कोर्ट से सजा होने और राहुल गांधी की संसद सदस्यता जाने के बाद कांग्रेस विपक्ष को एकजुट करने में लगी हुई है वहीं राहुल गांधी भी भाजपा पर लगातार आक्रामक रूख अपनाए हुए है और बेबाकी से खुलकर हमला कर रहे हैं.
नीतीश कुमार की इस मुलाकात के दौरान वहां पर लालू यादव के पुत्र और बिहार के डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव भी मौजूद थे. इससे पहले नीतीश कुमार ने मंगलवार को लालू यादव से मुलाकात भी की थी. ये मुलाकात लालू यादव की बेटी मीसा भारती के घर पर हुई थी. यहां पर भी तेजस्वी यादव मौजूद थे. नीतीश कुमार ने यहां पर तेजस्वी की बेटी को आशीर्वाद भी दिया.