कर्नाटक में 10 मई को विधानसभा चुनाव हैं इसी को देखते हुए राजनीतिक पार्टियां जनता को रिझाने की कोशिश कर रही है. कांग्रेस ने भी जनता को रिझाने के लिए पूरी जान लगा रही है.
कांग्रेस ने अपने घोषणापत्र में कहा है कि जाति और धर्म के नाम पर नफरत फैलाने के लिए बंजरंग दल और PFI जैसे संगठनों के खिलाफ निर्णायक कार्रवाई की जायेगी. और इन संगठनों को बैन भी किया जा सकता है. कांग्रेस ने ये भी कहा कि सरकार आने के एक साल के अंदर सभी जनविरोधी कानून को रद्द कर देगी, जो बीजेपी लाई थी.
कांग्रेस ने अपने घोषणापत्र में 200 यूनिट मुफ्त बिजली देने का वादा भी किया है. इसके साथ ही गृहलक्ष्मी योजना के तहत हर महिला मुखिया को हर महीने 2000 रूपये दिए जायेंगे. महिलाओं के लिए बस यात्रा भी फ्री करने की कांग्रेस ने घोषणा की है. कर्नाटक में 10 मई को चुनाव होने हैं. जिसके नतीजे 13 मई को सामने आयेंगे.