राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने गुजरात विधानसभा के चार दिवसीय मानसून सत्र के पहले दिन बुधवार को गांधीनगर में राष्ट्रीय ई-विधान एप्लीकेशन (NEVA) परियोजना को लॉन्च किया।
परियोजना का उद्देश्य
परियोजना का उद्देश्य सदन के कामकाज को पेपर लेस बनाना है। विधानसभा के कामकाज को पेपर लेस बनाने के उद्देश्य से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के ‘वन नेशन, वन एप्लीकेशन’ की अवधारणा के तहत एनईवीए परियोजना लागू की गई है। इस परियोजना के अंतर्गत सभी विधायकों को टैबलेट कंप्यूटर का उपयोग करके एनईवीए एप्लीकेशन तक पहुंचने और संचालित करने का प्रशिक्षण दिया गया है।
इन चार दिनों के दौरान विधानसभा में नियमित कामकाज के अलावा नौ विधेयकों पर चर्चा होगी, जिनमें ‘गुजरात कॉमन यूनीवर्सिटीज बिल, 2023’ भी शामिल है।
PM मोदी के जन्मदिन के अवसर पर आयुष्मान भव कार्यक्रम की होगी शुरूआत
राष्ट्रपति मुर्मू राजभवन से केंद्रीय स्वास्थ्य और परिवार कल्याण मंत्रालय की ‘आयुष्मान भव’ पहल का भी वर्चुअल शुभारंभ करेंगी। आयुष्मान भारत – प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना (AB-PMJAY) दुनिया की सबसे बड़ी स्वास्थ्य सुरक्षा योजना है। इसमें प्रति लाभार्थी परिवार को प्रति वर्ष 5 लाख रुपये का स्वास्थ्य कवरेज दिया जाता है। केंद्र सरकार इस साल 17 सितंबर को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जन्मदिन पर आयुष्मान भव कार्यक्रम शुरू करेगी। जिससे हर लाभार्थी परिवार तक सरकार की चलाई गई सभी स्वास्थ्य योजनाओं की डिलीवरी सुनिश्चित की जा सके। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री मनसुख मंडाविया ने कहा कि इस कार्यक्रम के दौरान शिविर लगाए जाएंगे और 60,000 लोगों को आयुष्मान भारत कार्ड दिए जाएंगे।