राजधानी दिल्ली में आज यूपी बीजेपी की कोर ग्रुप की बैठक हो सकती है। ये बैठक यूपी में होने वाले लोकसभा चुनाव की तैयारियों को लेकर होगी। इस बैठक में यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ शामिल हो सकते हैं। उनके अलावा बैठक में देश के गृहमंत्री अमित शाह और बीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्डा भी शामिल होंगे।
सूत्रों के मुताबिक, इस बैठक में पिछले चुनाव में हारी हुई सीटों पर नामों को मंथन किया जाएगा। क्यास लगाए जा रहे हैं कि बीजेपी जल्दी ही लोकसभा चुनाव को लेकर प्रत्याशियों की लिस्ट जारी कर सकती है। इस बैठक में यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ, दोनों उप मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य और बृजेश पाठक समेत अन्य नेता मौजूद रह सकते हैं।
राजनीति के जानकार मानते हैं कि दिल्ली का रास्ता यूपी से होकर जाता है। इसकी वजह है यूपी में 80 लोकसभा सीटों का होना। देश में सबसे ज्यादा लोकसभा सीटें यूपी में हैं। उससे भी बड़ी बात ये है कि यहां से बीजेपी साल 2014 और 2019 में सबसे ज्यादा सीटें जीती थी। इसलिए ये राज्य बीजेपी के लिए काफी अहम हो जाता है। बीजेपी के कई बड़े नेता दावा कर रहे हैं कि इस बार यूपी में 70 पार। अगर ऐसा होता है तो बीजेपी के लिए साल 2024 में एक बार फिर से सत्ता बनाने में आसानी होगी।