धारा 370 हटने के बाद पीएम मोदी का यह पहला कश्मीर दौरा था। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी गुरुवार को सुबह करीब 11 बजे श्रीनगर पहुंचे। एयरपोर्ट से पीएम मोदी सीधे बख्शी स्टेडियम गए, जहां उन्होंने ‘विकसित भारत विकसित जम्मू-कश्मीर’ कार्यक्रम के तहत 6400 करोड़ से ज्यादा के प्रोजेक्ट का उद्घाटन किया। इसके बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कश्मीर के युवाओं 1000 जॉब लेटर भी बांटे। मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, भाजपा की इस रैली में 2 लाख से ज्यादा लोगों के शामिल होने की संभावना जताई जा रही है।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा, “जब इरादे नेक हों, संकल्प को सिद्ध करने का जज्बा हो तो फिर नतीजे भी मिलते हैं। पूरी दुनिया ने देखा कि कैसे यहां जम्मू कश्मीर में G20 का शानदार आयोजन हुआ। आज यहां जम्मू कश्मीर में पर्यटन के सारे रिकॉर्ड टूट रहे हैं। अकेले 2023 में ही 2 करोड़ से ज्यादा पर्यटक यहां आए हैं। जम्मू कश्मीर में पर्यटन के साथ ही कृषि और कृषि उत्पादों की ताकत भी है। जम्मू कश्मीर की केसर, सेब, यहां के मेवे, जम्मू कश्मीरी चेरी, जम्मू कश्मीर अपने आप में ही इतना बड़ा ब्रांड है।”
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा, “जम्मू-कश्मीर में ‘परिवारवाद’ और भ्रष्टाचार का बहुत बड़ा शिकार जम्मू-कश्मीर बैंक रही है। यहां की पिछली सरकारों ने हमारे जम्मू-कश्मीर बैंक को बर्बाद करने में कोई कसर नहीं छोड़ी थी, इन परिवारवादियों ने अपने रिश्तेदारों और भतीजों से बैंक भरकर बैंक को बर्बाद कर दिया है। कुप्रबंधन के कारण बैंक को इतना घाटा हुआ कि आप सभी के हजारों करोड़ रुपये डूबने का खतरा मंडराने लगा।”
साथ ही पीएम मोदी ने कश्मीरवासियों से कहा कि मैं 2014 से कश्मीर के लोगों का दिल जीतने की कोशिश कर रहा हूं। इतनी संख्या में आने के लिए मैं आप सभी का धन्यवाद करता हूं। आप सभी को देखकर मेरा उत्साह बढ़ गया है। आपके द्वारा दिए गए इस प्यार का कर्ज चुकाने के लिए में कोई कसर नहीं छोडूंगा।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा, यहां की झीलों में जगह-जगह कमल देखने को मिलते हैं। 50 साल पहले बने जम्मू कश्मीर क्रिकेट एशोसिएशन के लोगो में भी कमल है। ये सुखद संयोग है या कुदरत का कोई इशारा कि भाजपा का चिन्ह भी कमल है और कमल के साथ तो जम्मू कश्मीर का गहरा नाता है।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा, “आपके इस प्यार से मैं जितना खुश हूं, उतना ही कृतज्ञ भी हूं। मोदी प्यार के इस कर्ज को चुकाने में कोई कोर कसर नहीं छोड़ेगा। 2014 के बाद मैं जब भी आया, मैंने यही कहा कि मैं ये मेहनत आपका दिल जीतने के लिए कर रहा हूं। और मैं दिनों-दिन देख रहा हूं कि आपका दिल जीतने की सही दिशा में मैं जा रहा हूं।”
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा, “ये वो नया जम्मू कश्मीर है, जिसका इंतजार हम सभी को कई दशकों से था। ये वो नया जम्मू कश्मीर है, जिसके लिए डॉ. श्यामा प्रसाद मुखर्जी ने बलिदान दिया था। इस नए जम्मू कश्मीर की आंखों में भविष्य की चमक है, इस नए जम्मू कश्मीर के इरादों में चुनौतियों को पार करने का हौंसला है।”