लोकसभा चुनाव सीट बंटवारे को लेकर जल्द ही एनसीपी नेताओं और देश के गृहमंत्री अमित शाह के साथ मीटिंग होने वाली है। इस मीटिंग से पहले राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी के नेता शुक्रवार की शाम एकत्रित हुए। नेताओं की यह मुलाकात पूर्व केंद्रीय मंत्री प्रफुल्ल पटेल के आवास पर हुई। राष्ट्रीय कांग्रेस पार्टी के अध्यक्ष और महाराष्ट्र के उपमुख्यमंत्री अजित पवार के अलावा एनसीपी की महाराष्ट्र इकाई के प्रमुख सुनील सीट बंटवारे पर बातचीत के लिए राजधानी दिल्ली में आए हुए हैं। सूत्रों के मुताबिक, जल्द ही महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे, उप मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस इस मीटिंग में शामिल होंगे।
फिलहाल महाराष्ट्र में गठबंधन की सरकार चल रही है। इस सरकार में भाजपा और शिवसेना पार्टियों शामिल है। महाराष्ट्र से लोकसभा के 48 सांसद आते हैं। इससे पहले एकनाथ शिंदे और डिप्टी सीएम अजित पवार ने सीट शेयरिंग को लेकर केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह से नई दिल्ली में मुलाकात की थी। गृहमंत्री के साथ शाम 7:00 बजे मीटिंग शुरू हुई इस बैठक में अमित शाह, शिंदे और पवार के साथ-साथ राष्ट्रीय अध्यक्ष बीना और प्रफुल्ल पटेल भी मौजूद रहे। राजधानी दिल्ली में हुई इस बैठक में दोनों पार्टियों के बीच सीट शेयरिंग फार्मूले को लेकर विचार विमर्श किया गया।