प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी समेत भाजपा के कई वरिष्ठ नेता दो दिवसीय राष्ट्रीय अधिवेशन के लिए शनिवार को नई दिल्ली में स्थित भारत मंडपम पहुंचे। लोकसभा चुनाव से पहले भाजपा की यह सबसे बड़ी बैठक है। जानकारी के मुताबिक बैठक के दौरान दो प्रस्ताव पेश किये जाने की संभावना है। पहला प्रस्ताव राजनीतिक मुद्दों पर केंद्रित होगा, जबकि दूसरा प्रस्ताव अयोध्या में राम मंदिर के निर्माण के प्रति आभार पत्र होने की आशंका है।
लोकसभा चुनाव स पहले भारतीय जनता पार्टी का दो दिवसीय बैठक आज से देश की राजधानी दिल्ली में स्थित भारत मंडपम में शुरू हो रही है। इस दो दिवसीय अधिवेशन में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी समेत भाजपा के कई वरिष्ठ नेता भी शामिल हुए हैं। पीएम मोदी के भारत मंडपम पहुंचने पर भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने उनका स्वागत किया। राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा झंडा फहराकर अधिवेशन का उद्घाटन करेंगे। आज दोपहर 3:30 बजे से बीजेपी की राष्ट्रीय परिषद की बैठक होगी।
भाजपा का एजेंडा ‘मिशन 370 प्लस’
लोकसभा चुनाव 2024 से पहले भारतीय जनता पार्टी की यह सबसे बड़ी बैठक है। इस बैठक में 11 हजार से ज्यादा प्रतिनिधि शामिल हो रहे हैं। भाजपा की बैठक का एजेंडा ‘मिशन 370 प्लस’ है। आगामी लोकसभा चुनाव में पीएम मोदी ने 370 से अधिक सीटें हासिल करने का लक्ष्य निर्धारित किया है। बीजेपी के राष्ट्रीय अधिवेशन में वरिष्ठ नेता इस लक्ष्य को हासिल करने की रणनीति पर मंथन करेंगे। जानकारी के मुताबिक बैठक के दौरान दो प्रस्ताव पेश किये जाने की संभावना है। पहला प्रस्ताव राजनीतिक मुद्दों पर केंद्रित होगा, जिसमें मोदी सरकार की उपलब्धियों और विकसित भारत बनाने की दिशा में किए जा रहे उसके प्रयासों का जिक्र होगा। जबकि दूसरा प्रस्ताव अयोध्या में राम मंदिर के निर्माण के प्रति आभार पत्र होने की आशंका है।