Lok Sabha Election Result 2024: लोकसभा चुनाव 2024 के शुरूआती रूझान सामने आ चुके हैं। शुरूआती रूझान में अभी तक एनडीए गठबंधन को पूर्ण बहुमत मिलता दिख रहा है। 400 पार का नारा देने वाली भाजपा को इस लोकसभा चुनाव में भारी नुकसान देखने को मिल रहा है। चुनाव आयोग की तरफ आए रूझानों में दोपहर दो बजे तक भाजपा गठबंधन को 290 सीटें मिलती हुई दिख रही है। वहीं इंडिया गठबंधन को लगभग 228 सीटें मिलती नजर आ रही है। ऐसे में अब लोग यह सोच रहे हैं कि अगर एनडीए गठबंधन बहुमत के आंकड़े को नहीं छू पाता है तो फिर सरकार का गठन कैसे होगा या इंडिया गठबंधन फिर कैसे सरकार बना सकती है।
मिली जानकारी के अनुसार INDIA गठबंधन के नेता शरद पवार ने BJD नेता नवीन पटनायक, TDP चीफ चंद्रबाबू नायडू और JDU प्रमुख नीतीश कुमार से बात की है। बिहार में JDU को 14 सीटें मिलती दिख रही हैं। वहीं, TDP 16 सीटों पर आगे चल रही हैं। जबकि BJD 1 सीट पर आगे चल रही हैं। ऐसे में अगर बीजेपी गठबंधन बहुमत का आंकड़ा पार नहीं कर पाती है और INDIA गठबंधन को JDU और TDP का साथ मिल जाता है तो विपक्षी दल अपनी सरकार बना लेगी। नीतीश कुमार पहले भी INDIA गठबंधन के साथ रह चुके हैं और कई बार उन्होंने पलटी मारी है। ऐसी भी खबरें सामने आ रही हैं जिसमें नीतीश कुमार को उपमुख्यमंत्री बनने का ऑफर दिया जा रहा है। अब ऐसे में यह देखना दिलचस्प होगा कि क्या वह पाला बदलेंगे?
इंडिया गठबंधन ने नीतीश कुमार को दिया उप-प्रधानमंत्री बनाने का ऑफर- सूत्र
लोकसभा चुनाव के रूझानों के बीच कांग्रेस नेता पवन खेड़ा ने कहा कि इंडिया गठबंधन एनडीए सहयोगियों के संपर्क में हैं। पवन खेड़ा ने कहा कि पर्दे के पीछे जो कुछ भी हो रहा है, उसे सार्वजनिक नहीं किया जा सकता है।
वहीं जेडीयू प्रवक्ता केसी त्यागी ने कहा कि हम अपने पिछले निर्णय पर कायम हैं। नीतीश जी के नेतृत्व में हम एनडीए गठबंधन को अपना समर्थन देते हैं।